पुलिस ने तीन अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई कर जब्त की अवैध देशी शराब
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
हरमुद्दा
पिपलौदा, 2 मार्च। पुलिस ने थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पिपलौदा थाना प्रभारी दीपक कुमार मण्डलोई ने हरमुद्दा को बताया कि मुखबिर सूचना पर नगर के ऋतुवन चौराहे से प्रधानारक्षक सुरेंद्रसिंह कछावा ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलीप पिता ताराचंद निवासी मचुन के कब्जे से 1260 रुपए मूल्य के 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के जब्त कर गिरफ्तार किया है। सुखेड़ा चौकी के प्रधानारक्षक मोहनलाल गुजराती ने निपानिया रोड से आरोपी भवरलाल पिता भेरूलाल निवासी कलालिया के कब्जे से 1875 रुपए मूल्य के 20 क्वार्टर देशी शराब के जब्त कर गिरफ्तार किया है। दोनो गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
गाड़ी चेक की तो मिली शराब
वहीं कालूखेड़ा पुलिस ने राजस्थान होरी हनुमान जी दर्शन करने गए थे वहां से ड्राइवर 9 बोतल अंग्रेजी शराब लेकर वापस खाचरोद जा रहे थे। रानी गांव रियावन मावता नवेली फटे पर शाम को कालूखेड़ा थाना प्रभारी व मावता चौकी प्रभारी शरीफ खान दल बल के साथ वाहन चेकिंग के दौरान उक्त गाड़ी को चेक करने परअंग्रेजी शराब 9 बोतल व गाड़ी को जब्त कर आरोपी अजय चौहान पिता शिवनारायण चौहान निवासी खाचरोद को गिरफ्तार कर लिया है