जानकार ने जताई थी आशंका : आईफोन फटने से मार्केट में मची अफरा-तफरी, कोई जनहानि नहीं

 मोबाइल के फटने की घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद

हरमुद्दा
गरोठ, 5 मार्च। जब आईफोन लेकर दुकान पर बंदा आया था, तब जानकार में पहले ही आशंका जता दी थी कि आईफोन कभी भी फट सकता है। बावजूद इसके वह दे गया, तभी चार्जिंग के दौरान मोबाइल फटा और मार्केट में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हां मोबाइल जरूर राख हो गया।

जब विस्फोट हुआ था पास में ही था एक व्यक्ति जो बचा बाल बाल

स्थानीय मोबाइल मार्केट में अभि मोबाइल दुकान के संचालक अभि गुप्ता ने बताया कि आईफोन सुधारने के लिए आया था। जब उसका परीक्षण किया था संदेह था कि यह फट सकता है और ग्राहक को इसके बारे में बता दिया गया था फिर भी उन्होंने उसे ठीक करने के लिए दिया। जब मोबाइल चार्ज किया जा रहा था, तब ओवर चार्जिंग की वजह से अचानक वह बम की तरह फट गया। इससे आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई। ऊपर वाले की मेहरबानी रहेगी आगजनी की घटना से कोई प्रभावित नहीं हुआ लेकिन मोबाइल जलकर राख हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *