दर्दनाक हादसा : परीक्षा देकर भाई के साथ घर जा रही बहनों को ट्राले ने रौंदा, तीनों की मौके पर मौत, दो अन्य छात्राएं घायल
गुस्साए लोगों ने कर दिया चक्का जाम
ट्रेलर को पुलिस ने लिया कब्जे में
हरमुद्दा
रीवा, 5 मार्च। परीक्षा देकर दो चचेरी बहने भाई के साथ बाइक पर घर जा रही थी, तभी अनियंत्रित ट्रेलर ने तीनों को रौंद दिया। जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में साइकिल पर जा रही दो छात्राएं घायल हुई है, जिनका उपचार किया जा रहा है। हादसे के पश्चात लोगों ने चक्का जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई के आश्वासन के पश्चात जाम खुलवाया।
दर्दनाक हादसा रीवा जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र के खटखरी नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर हुआ। हनुमना परीक्षा केंद्र से 10 वीं की परीक्षा देकर दो छात्राएं चचेरी बहन सुममु (16) और रीनू अंसारी (16) भाई ताज बाबू अंसारी (18) के साथ अपने गांव धरमपुरा बाइक से जा रही थी। अनियंत्रित ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में साइकिल सवार दो छात्राएं अंतिमा पांडे और प्रिया साकेत निवासी हर्दिहाई घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए मऊगंज सिविल हॉस्पिटल भेजा गया, जहां उपचार चल रहा है।
3 घंटे के बाद हुआ यातायात सुचारू
हादसे के पश्चात परिजन मौके पर पहुंचे और चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर करीब 3 घंटे बाद यातायात सुचारू हुआ। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है।