मेडिकल कालेज प्रशासन के सामने कई बार वेतन भुगतान का मामला उठाए जाने के बावजूद इस मुद्दे की ओर ध्यान नहीं, देंगे ज्ञापन

 वेतन के अभाव में कई तरह की समस्याओं से घिरे हैं चिकित्सक और पैरामेडिकल से जुड़े

 7 मार्च को सांकेतिक हड़ताल

 आकस्मिक सेवा नहीं होगी बाधित

हरमुद्दा
रतलाम, 5 मार्च। रतलाम मेडिकल कॉलेज में दो महीनों से फिर से चिकित्सक और पैरामेडीकल स्टाफ का वेतन अटका पडा है। मेडिकल कालेज प्रशासन के सामने कई बार वेतन भुगतान का मामला उठाए जाने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वेतन के अभाव में स्टाफ को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड रहा है। मेडिकल कालेज प्रशासन चिकित्सकों और पैरामेडीकल स्टाफ की समस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। कालेज प्रशासन की अनियमितताओं के चलते मेडीकल कालेज चिकित्सा शिक्षक संघ द्वारा सोमवार को सांकेतिक हडताल का निर्णय लिया गया है।

चिकित्सा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह बघेल एवं सचिव डॉ. आशीष दामा ने बताया कि दो महीने पहले भी इसी तरह की स्थितियां बनी थी। चिकित्सकों और अन्य स्टाफ द्वारा कई बार मांग किए जाने के बाद दो महीनों का वेतन दिया गया था। लेकिन पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण मेडिकल कालेज के पैरामेडीकल स्टाफ की स्थिति अधिक खराब हो रही है।

जीवन यापन का संकट

नर्सिंग और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के लोग प्रदेश के दूर दराज स्थानों से आकर यहां नौकरी कर रहे है। वेतन नहीं मिलने से उनके सामने जीवन यापन का संकट खडा हो गया है।

शिक्षक संघ की कई अन्य मांगे भी लम्बित

इसी तरह चिकित्सा शिक्षक संघ की कई अन्य मांगे भी लम्बित है। इन मांगों को लेकर पूर्व में भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया था,परन्तु अब तक कोई सकारातात्मक परिणाम सामने नहीं आए है।

सांकेतिक विरोध प्रदर्शन सुबह दस बजे से बारह बजे तक

डॉ. बघेल व डॉ. दामा ने बताया कि इन परिस्थितियों के चलते चिकित्सा शिक्षक संघ ने सोमवार 7 मार्च को दो घण्टे की सांकेतिक हडताल करने का निर्णय लिया है। यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन सुबह दस बजे से बारह बजे के बीच किया जाएगा। इस अवधि में चिकित्सा शिक्षक संघ के सदस्य चिकित्सक ना वेतन ना कार्य की तर्ज पर दो घण्टे तक अपने रुटीन कार्यों से विरत रहेंगे। मगर इस अवधि में आपातकालीन सेवाएं चालू रखी जाएगी। चिकित्सा शिक्षक संघ के इस निर्णय की सूचना मेडिकल कालेज प्रशासन को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *