वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे 20 साल की हुई महिला सभा : अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां ख़तम … -

20 साल की हुई महिला सभा : अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां ख़तम …

 श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगर महिला सभा के स्थापना दिवस पर हुई गीत संध्या

 प्रतिभावान महिलाओं का किया सम्मान

हरमुद्दा
रतलाम, 9 मार्च। श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगर महिला सभा का 20 वां स्थापना दिवस न्यू रोड स्थित निजी होटल में मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। गीत संध्या में अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां ख़तम … ने मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रतिभावान महिलाओं का सम्मान किया गया।

नगर अध्यक्ष सविता तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान विश्व विख्यात स्वर सम्राट स्व  लता मंगेशकर संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें समाज जनों ने अनेको गीत प्रस्तुत किए। सुनंदा पंडित ने अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां ख़तम …गीत प्रस्तुत किया। कलाकारों ने एक से एक उम्दा गीतों की प्रस्तुति दी।

प्रतिभावान महिलाओं का किया सम्मान

सभा ने गायन के क्षेत्र में सुशीला व्यास,  संस्थापक निर्मला  उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष शेला बटवाल, विद्या देवी व्यास, मनोरमा शर्मा का सम्मान महिला सभा ने किया।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सविता तिवारी ने बताया कि मार्च 2002 में महिला सभा की स्थापना की गई थी। कार्यक्रम में महामंत्री पदमा चास्टा, कोषाध्यक्ष सुनंदा पंडित, मनोरमा शर्मा, साधना शर्मा, मोनिका शर्मा, शिल्पा शर्मा, रंजना तिवारी, मधु बटवाल, रीता तिवारी, संध्या व्यास, अनिता जोशी, शोभा शर्मा, संगीता चास्टा सहित सभा की सदस्याए मौजूद थीं।

फोटो : राकेश पोरवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *