सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन कर जीते पुरस्कार, शिक्षिकाएं आगे, शिक्षक पिछड़े
खंड स्तरीय मेला आयोजित
हरमुद्दा
रतलाम, 12 मार्च। जनपद शिक्षा केन्द्र रतलाम में विकासखण्ड स्तर की सहायक शिक्षण सामग्री मेले का आयोजन किया गया। शुभारंभ सहायक संचालक लक्ष्मण देवड़ा ने किया। वहीं पुरस्कार वितरण नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया एवं डीपीसी एम एल सांसरी ने किया। मेले 15 जनशिक्षा केन्द्र के प्रत्येक से चयनित 3 हिन्दी, 3 गणित, 3 विज्ञान के कुल 135 शिक्षक और बच्चों ने टीचिंग लर्निंग मैटेरियल लेकर सहभागिता की। 9 शिक्षक शिक्षिकाओं को पुरस्कार दिए गए जिनमें से 3 शिक्षक और 6 शिक्षिकाएं हैं। सहायक शिक्षण सामग्री बनाने में शिक्षिकाएं शिक्षकों के मुकाबले बाजी मार गई।
बीएससी एवं टी एल एम प्रभारी योगेश सरवाड़ ने हरमुद्दा को बताया कि शुभारम्भ सहायक संचालक लक्ष्मण देवड़ा ने माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
यह थे निर्णायक
प्रतियोगिता में विषय वार निर्णायक शिक्षाविद सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. मुरलीधर चाँदनीदवाला, प्राचार्य आरएन केरावत, शिक्षक राजीव पण्डित, स्वतंत्र श्रोत्रिय, प्राचार्य पार्वती परमार, किरण अहिरवार, युगलकिशोर पाल ने मेले का अवलोकन कर प्रतिभागियों के टी एल एम को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय के लिए चयनित किया।
इन्होंने किया पुरस्कार वितरण
पुरस्कार वितरण नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के मुख्य आतिथ्य, डीपीसी एम एल सांसरी की अध्यक्षता एवं बीआरसीसी मुकेश राठौर की मौजूदगी में हुआ। मेले के विषयवार प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों का वितरण किया। हिन्दी में संजय भगोरा, श्रीमती सरिता राजपुरोहित, घनश्याम शर्मा, गणित में गणेश चौहान, श्रीमती हेमलता कुम्हेरा, श्रीमती प्रियंका राठौर, विज्ञान में श्रीमती रिंकू पंवार, श्रीमती शालिनी जोशी, श्रीमती राजेश व्यास रहे। कार्यक्रम में बीएससी अशफाक अहमद कुरैशी, अजय बक्शी एवं पूर्व बीएससी के सी व्यास, जगदीश शर्मा एवं जनपद शिक्षा केन्द्र के समस्त जनशिक्षकों ने सहभागिता की। संचालन जनशिक्षक भरत टांक ने किया।