थैलेसीमिया मरीजों के उपचार के लिए मिलेगी मदद हरसंभव

 संभागायुक्त संदीप यादव ने मेडिकल कालेज में किया शिविर का निरीक्षण

हरमुद्दा
रतलाम 25 मार्च। स्थानीय शासकीय मेडिकल कॉलेज में थैलेसीमिया सिकलसेल मुक्त मध्यप्रदेश के तहत आयोजित शिविर में आए संभाग आयुक्त उज्जैन संदीप यादव ने कहा कि थैलेसीमिया मरीजों के उपचार के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। शिविर आयोजन सराहनीय है।

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में कलेक्ट कुमार पुरुषोत्तम, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता, एसडीएम राजेश शुक्ला, महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, काकानी फाउंडेशन के गोविंद काकानी, गोपाल काकानी, फाउंडेशन अध्यक्ष माधव काकानी, डॉ. स्मिता शर्मा, डॉ. दीनदयाल काकानी, निखिल काकानी, झलक काकानी, नेहा काकानी, अभय काबरा,  दिशा नांदेचा, दीपेश वाफगांवकर, जादूगर युसूफ उपस्थित थे।

50 मरीजों का हुआ पंजीयन

शिविर में 50 थैलेसीमिया मरीजों का पंजीयन किया गया। संभागायुक्त श्री यादव ने शिविर आयोजन को सराहनीय निरुपित करते हुए प्रशासन की ओर से धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

सेवा भावना से होती है पहचान शहर की

कलेक्टर ने कहा कि किसी भी शहर की पहचान उसकी सेवाभावना से होती है, रतलाम शहर सेवा के क्षेत्र में अग्रणी है। इस प्रकार के शिविर ही वास्तविक मानव सेवा होते हैं। प्रशासन हर प्रकार से सहयोग करेगा। इस अवसर पर डॉ. स्मिता शर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन गोविन्द काकानी ने किया।

सहयोग करने वालों का किया सम्मान

सम्मानित करते हुए अतिथि

शिविर में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी अमेरिका में 20 वर्षों से पदस्थ बोन मैरो प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश सतवानी विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों तथा उनके परिजनों के सैंपल लिए गए। सैंपल जांच के लिए यूएसए तथा जर्मनी भेजे जाएंगे। शिफ्ट ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे जिनके द्वारा विदेश में सैंपल भेजने के परिवहन खर्च को वहन किया जाएगा। शिविर में काकानी फाउंडेशन द्वारा सेवा कार्यों में सहयोग करने वाले व्यक्तियों को अतिथियों के हाथों सम्मानित कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *