तेज रफ्तार ने छीनी जिंदगी : बस ने स्कूटी सवार को न केवल टक्कर मारी बल्कि उसके सिर को कुचलते हुए निकल गई, हो गई प्रॉपर्टी व्यवसाई की मौत
पंक्चर सुधारने वाले व्यक्ति ने की पहचान
पंप से पेट्रोल भरवा कर ही निकले ही थे कि हो गया हादसा
हरमुद्दा
भोपाल, 1 अप्रैल। तेज रफ्तार बस वालों का नियंत्रण नहीं है और सड़क पर चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों की जान ले रहे हैं। तेज रफ्तार बस ने प्रॉपर्टी व्यवसाई को न केवल टक्कर मारी अपितु उसके सिर को चलते हुए निकल गई। प्रॉपर्टी व्यवसाई की मौके पर ही मौत हो गई। पंक्चर सुधारने वाले व्यक्ति में पहचान की। पुलिस ने बस को तो जब्त तक कर लिया है, लेकिन चालक फरार है।
यह हादसा हुआ कृष्णा नगर चांदवड बजरिया निवासी राजेश तिवारी (54) पिता रामेश्वर तिवारी के साथ। शाम को तकरीबन 7:30 बजे अल्पना टॉकीज के पास पेट्रोल भरा कर दो पहिया वाहन से निकल रहे थे तभी नादरा बस स्टैंड से निकली पैगवार ट्रैवल्स की बस में टक्कर मारी और रौंदते हुए निकल गई। तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल के पास पंक्चर सुधारने वाले व्यक्ति ने उनकी पहचान की और घर वालों को सूचित किया।