जनपद पंचायत परिसर में 8 अप्रैल को रोजगार मेला, पांचवी पास को मिलेगी नियुक्ति
हरमुद्दा
रतलाम, 7 अप्रैल। रतलाम जनपद पंचायत परिसर में आगामी 8 अप्रैल को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में निजी क्षेत्र की चार कंपनियों के प्रतिनिधि नियमित पदों पर भर्ती करेंगे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े ने बताया कि शिक्षित युवाओं क़ी टाइगर सिक्योरिटी, भारती लाइफ इंश्योरेंस, नीरज फूड्स आदि कंपनियों द्वारा भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता 5 वीं उत्तीर्ण से स्नातक तथा आयु 18 से 30 वर्ष तक है। वेतन कार्य कुशलता के आधार पर दिया जाएगा। साथ ही उक्त रोजगार मेलों में सेट आरसेटी स्वरोजगार संस्थान एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल उन्नयन योजना अन्तर्गत कार्यरत संस्था द्वारा युवाओं को स्वरोजगार एवं कौशल उन्नयन से संबंधित प्रशिक्षण हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
इच्छुक आवेदक 8 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक जनपद परिसर रतलाम में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 5 पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड की छाया प्रति तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित हो।