सेहत सरोकार  : थैलेसीमिया एवं सिकलसेल बच्चों के लिए लगातार परेशानियों को दूर करने का प्रयास, ब्लड ट्रांसफ्यूजन किट प्रदान किए अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस

⚫ समय के साथ राशि की भी होती थी परिवार को परेशानी

हरमुद्दा
रतलाम, 7 अप्रैल। थैलेसीमिया एवं सिकलसेल बच्चों के लिए लगातार परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है इसी तारतम्य में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर थैलेसीमिया बच्चों के लिए स्पेशल ब्लड ट्रांसफ्यूजन 50 किट प्रदान किए। इससे परिजनों को काफी सहयोग मिलेगा।

रोगी कल्याण समिति सदस्य और समाजसेवी गोविंद काकानी ने हरमुद्दा को बताया कि अनेक बार ब्लड ट्रांसफ्यूजन किट की कमी के कारण थैलेसीमिया एवं सिकलसेल के बच्चों को रक्त चढ़ाने के लिए किट बाहर लेने जाना पड़ता है। जिससे समय के साथ राशि की भी परिवार को परेशानी उठानी पड़ती है। थैलेसीमिया परिवार की सदस्य कुमारी वर्षा पवार ने बताया कि थैलेसीमिया एवं सिकलसेल बच्चों के लिए लगातार परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

इनका रहा सहयोग

श्री काकानी ने बताया कि अनोखीलाल लालवानी एवं दीपक डोशी के सहयोग से डॉ. देवेन्द्र नरगावे , सहायक प्राध्यापक शिशु रोग विभाग मेडिकल कॉलेज, डॉ. मनीष राठौर सहायक प्राध्यापक शिशु रोग विभाग मेडिकल कॉलेज, प्रभारी बाल चिकित्सालय आरसी डामोर, डॉ. गोविंद चौधरी, डॉ. सोनू कुशवाह एवं थैलेसीमिया परिवार से कुमारी वर्षा पवार मौजूद थी। सुविधा मिलने से खुश होकर बच्चों व परिवार सदस्यों ने सभी मदद करने वाले समाजसेवी बंधु का हृदय से आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *