23 दिन बाद फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज आया जांच में
⚫ सैलाना विकासखंड की है 22 वर्षीय महिला
⚫ ओमिक्रान से 10 गुना खतरनाक एक्सई वेरिएंट का डर
हरमुद्दा
रतलाम, 7 अप्रैल। कोरोना नियमों के पालन से सभी प्रकार की छूट मिलने के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस का मरीज गुरुवार को जांच में मिला है। मास्क लगाना और हेंड सेनीटाइज करना तो लोग लगभग भूल गए हैं, जो लोग मास्क लगा रहे हैं, लोग उनकी मजाक भी उड़ा रहे हैं।
जिला महामारी नियंत्रक डॉ. गौरव बोरीवाल ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि 14 मार्च के बाद 7 अप्रैल को कोरोना वायरस से प्रभावित जांच में सामने आई है। जांच में सैलाना विकासखंड की 22 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सैंपल को जांच के लिए आगे भी भेजा गया है ताकि पता चले कि कौन सा वेरिएंट कोरोना वायरस का आया है। 210 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।
अब तक 20721 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस में अब तक 470545 सैंपल की जांच हुई जिनमें से 314874 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। 20721 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें से 20 हजार 406 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना वायरस के कारण 314 महिला, पुरुष और बच्चों की मौत हुई है। ओमिक्रान वेरिएंट से 10 गुना खतरनाक एक्सई वेरिएंट का मरीज मिलने से मुंबई में हड़कंप मचा हुआ है।