कोरोना का खतरा  : प्राइवेट स्कूल में एक छात्र और एक टीचर कोरोना पॉजिटिव, इसके बाद स्कूल में छुट्टी

⚫ दिल्ली, मुंबई, नोएडा और गुरुग्राम में बढ़ रहे केस बन रहे चिंता का कारण

⚫ कोविड के नियमों का पालन जरूरी

हरमुद्दा
दिल्ली, 14अप्रैल। कोरोनावायरस को लेकर भारत में हालात काबू में हैं, लेकिन दिल्ली, मुंबई, नोएडा और गुरुग्राम में बढ़ रहे केस चिंता का कारण बन रहे हैं। ताजा खबर दिल्ली से रही है जहां एक प्राइवेट स्कूल में एक छात्र और एक टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई है। जानकारों का कहना है कि वीडियो में का पालन करना जरूरी है। सेहत के प्रति सजगता ही कोरोना से बचाएगी।गुरुवार को देश में 1,007 नए मामला सामने आए। इसके साथ ही दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 0.23 प्रतिशत हो गई है। यह दर लगातार बढ़ रही है यानी देश में कहीं न कहीं केस बढ़ रहे हैं।

दिल्ली

जानकारी के मुताबिक, COVID-19 मामलों में वृद्धि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित चार महत्वपूर्ण शहरों में बड़े पैमाने पर देखी गई है। ये शहर हैं – मुंबई, नोएडा और गुरुग्राम। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 299 नए मरीज सामने आए। दो दिन पहले दर्ज की गई मरीजों की संख्या में यह 118 प्रतिशत की छलांग है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.49 प्रतिशत हो गया है।

नोएडा और गुरुग्राम

नोएडा और गुरुग्राम में भी दैनिक COVID-19 मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है। गुरुग्राम ने लगभग 40 दिनों के बाद 128 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, नोएडा में एक सप्ताह में 20 से अधिक छात्रों को कोविड -19 संक्रमित पाया गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी बच्चे को खांसी, जुकाम, बुखार, दस्त, या COVID-19 के किसी भी लक्षण के बारे में समय पर इलाज के लिए तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।

⚫ मुंबई

मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 73 नए मामले दर्ज किए गए जो इस साल 17 मार्च के बाद एक दिन में सबसे अधिक हैं। 73 में से 68 मरीज बिना लक्षण वाले हैं और पांच अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, मुंबई में दैनिक कोविड मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि, शहर ने पिछले तीन दिनों में किसी भी कोविड से संबंधित मृत्यु की सूचना नहीं दी है। मुंबई का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 0.007% हो गया है।

कोविड नियमों का पालन जरूरी

भारत में अभी हालात काबू में बताए जा रहे हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वे बेसिक नियमों का पालन करते हुए अपनी सेहत का ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *