वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे बाबुओं की ढिलाई के कारण ना अटके भुगतान, तहसीलदार का परफारमेंस खराब -

बाबुओं की ढिलाई के कारण ना अटके भुगतान, तहसीलदार का परफारमेंस खराब

1 min read

⚫ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर कराएं पुलिस प्रकरण दर्ज

⚫ शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का कार्य रखें जारी

⚫ कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिया निर्देश

हरमुद्दा
रतलाम 18 अप्रैल। सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखें। यदि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट आती है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाने में एफ आई आर तत्काल दर्ज कराई जाए। सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के विरुद्ध तत्काल एक्शन ली जाएं। शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी रखें। बाबू की ढिलाई के चलते भुगतान में लापरवाही कतई नहीं होना चाहिए।

यह निर्देश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि समर्थन मूल्य पर जिले में गेहूं उपार्जन कार्य में कोई बाधा नहीं आए। किसी भी समस्या पर एसडीएम की अध्यक्षता वाली खंड स्तरीय समिति तत्काल एक्शन ले। इस संबंध में एसडीएम ध्यान रखें कोई भी शिकायत आने पर मौके पर जाकर समस्या का निराकरण करें

आदेश के बावजूद लापरवाही नहीं हो भुगतान में

कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों  के मूलभूत कार्यों की समीक्षा की। प्राकृतिक आपदाओं में आरबीसी 6-4 के तहत दी जाने वाली सहायता की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि तहसील कार्यालय में आदेश पारित होने के पश्चात बाबुओं की ढिलाई के कारण से संबंधित व्यक्ति को भुगतान अटका नहीं रहे।

पिपलोदा तहसीलदार का परफारमेंस खराब

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा भी की गई इसमें पिपलोदा तहसीलदार का परफॉर्मेंस खराब पाया गया आलोट में भी कार्य में कमी पाई गई रावटी में सबसे खराब कार्य पाया गया जबकि जावरा तहसीलदार का कार्य मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में बहुत अच्छा पाया गया कलेक्टर द्वारा स्वामित्व योजना धारणाधिकार वन अधिकार पट्टा धारकों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि उपलब्ध कराने के कार्य की समीक्षा भी की गई। बैठक में बताया गया कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जिन आयकर दाताओं द्वारा प्राप्त कर ली गई है उनसे वसूली की जाना है उनकी संख्या 6802 है

यह थे मौजूद

बैठक में अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत, एसडीएम राजेश शुक्ला, तहसीलदार  अनीता चौकोटिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *