कार्रवाई : खनिज विभाग ने रेत का अवैध भंडारण किया जब्त
हरमुद्दा
रतलाम 21 अप्रैल। गुरुवार को शहर के उकाला रोड, सैलाना बरवड रोड पर खनिज बालू रेत के अवैध परिवहन एवं भंडारण की खनिज विभाग द्वारा जाँच की गई।
जिला खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल ने बताया कि विभाग के अमले ने रतलाम से साला खेड़ी चौकी के बीच में बालू रेत के अवैध परिवहन की जाँच के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली खनिज बालू रेत के अवैध परिवहन में जब्त कर होम गार्ड लाइन रतलाम की अभिरक्षा मे रखा गई। बालू रेत के अवैध भंडारण के सम्बन्ध मे कार्यवाही निरंतर जारी है।
अवैध भंडारण जब्त
बरवड़ में बालाजी सेंट्रल होटल के सामने बालाजी तोल काँटा पर दिनेश पिता जगन्नाथ जादव द्वारा किए गए खनिज बालू रेत के अवैध भंडारण को जब्त किया गया। कार्यवाही के दौरान बालू रेत की ट्रैक्टर ट्रॉली को भी जप्त कर पुलिस थाना औद्योगिकक्षेत्र रतलाम की अभिरक्षा मे रखा गया।