अनुपस्थित रहने पर चार शासकीय सेवक निलंबित
हरमुद्दा
शाजापुर, 19 मई। कसभा निर्वाचन के लिए मतदान दल में नियुक्त किए गए चार शासकीय सेवको को बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर एवं रिटर्निग अधिकारी श्रीकांत बनोठ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में 18 मई को निर्वाचन के लिए सामग्री वितरण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 167-शाजापुर के मतदान दल में पीठासीन अधिकारी बनाए गए सहायक शिक्षक शा. उमावि रणायल महेन्द्रसिंह राठौर, मतदान अधिकारी क्रमाक-1 पर नियुक्त की गई वरिष्ठ अध्यापक शा. उत्कृष्ट उमावि श्रीमती निगार सुलताना, मतदान अधिकारी क्रमांक-3 पर नियुक्त सहायक ग्रेड-2 नगरपरिषद पोलायकलां नारायण सिंह अलेरिया तथा मतदान अधिकारी क्रमांक-3 पर नियुक्त तकनीकी अधिकारी सहायक भूमि संरक्षण याकूब खां मंसूरी को लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 134-क के अधीन शासकीय सेवक का कृत्य निर्वाचन कर्त्तव्य भंग श्रेणी में माना गया है। इन्हे कलेक्टर श्री बनोठ द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।