आतंकवाद विरोधी दिवस मनाएंगे 21 को
हरमुद्दा
शाजापुर, 20 मई। युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखने के उद्देश्य से 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाएगा। इस दिन आतंकवाद तथा हिंसा का मार्ग राष्ट्रीय हित के लिए हानिकारक होने का संदेश देने के लिये विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।
राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में आतंकवाद व हिंसा विरोधी शपथ दिलाई जाएगी। सभी शासकीय कार्यालयों में प्रातः 11.00 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।
वाद-विवाद व चर्चाएं होंगी
राज्य शासन द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस पर विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में वाद-विवाद व चर्चाएं कराने,आतंकवाद और हिंसा के खतरे के संबंध में परिचर्चा, सेमीनार तथा व्याख्यान करवाने, मीडिया के माध्यम से आतंकवाद और हिंसा के विरुद्ध जन-जागृति लाने के मकसद से अभियान चलाने की दिशा में कदम उठाए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। हिंसा और आतंकवाद के कुप्रभाव को प्रकाश में लाने के इन प्रयासों में प्रसिद्ध हस्तियों को शामिल करने की पहल करने, स्वयंसेवी संगठनों सहित सामाजिक और सांस्कृतिक निकायों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने, व्याख्यानों, चर्चाओं, परिचर्चाओं तथा सांस्कृतिक समारोहों के जरिए आतंकवाद विरोध का संदेश देने के लिए कहा गया है।