मुस्कान लिए लौटे मतदान दलों का किया पुष्पवर्षा से स्वागत
हरमुद्दा
शाजापुर, 20 मई। लोकसभा निर्वाचन की सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रही। सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराकर मुस्कान लिए लौटे मतदान दलों का मतदान सामग्री वापसी केंद्र शासकीय आईटीआई परिसर में पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
सभी मतदान दलों ने बिना किसी असुविधा के सामग्री जमा की। इससे पहले बढ़ी हुई गर्मी का सामनाकर मतदाताओं ने देश के महात्यौहार में पूरे उत्साह के साथ सक्रिय सहभागिता की। पुरुष एवं महिला मतदाताओं ने समान रूप से भागीदारी की।
की गई खास व्यवस्था
जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों में शीतल जल की व्यवस्था, छांव हेतु टेंट की सुविधा, दिव्यांग जनो गर्भवती महिलाओं एवं वृद्धजनों हेतु सुगम्य पास के माध्यम से कतार में प्राथमिकता, व्हील चेयर, रैम्प की सुविधा, सहायक एवं वालंटियर्स की व्यवस्था की गई थी। इन सभी व्यवस्थाओं के फलस्वरूप मतदान प्रक्रिया सहज रही एवं मतदान का अनुभव कर्तव्य निर्वहन के गर्व के साथ सुखमय भी रहा।