पहला मतदान: उत्साह, जुनून व जिज्ञासा के साथ देश के लिए किया मतदान
हरमुद्दा
रतलाम, 20 मई। लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वालों ने जुनून व उत्साह दिखाया। नौजवान टोलियां बनाकर मतदान केंद्रों पर मतदान को पहुंचे और कई ने अपने परिवार के साथ आकर देश के लिए मतदान किया।
“हरमुद्दा” से चर्चा में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं ने अपने अनुभव साझा किए।
मतदान की थी जिज्ञासा
प्रांजल जोशी बी.टेक (केमिकल ब्रांच) की स्टूडेंट ने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया है। प्रांजल ने बताया कि मतदान करने की जिज्ञासा थी । पहली बार मतदान करने गई। इसलिए थोड़ी घबराहट थी, परंतु पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद अनुभव अच्छा रहा। प्रांजल ने बताया कि देश के विकास को लेकर मतदान किया। मजबूत सरकार बने और युवाओं को बेहतर रोजगार मिले।
मोदीजी के निर्णय से प्रभावित
याशिका मेहता ने बताया कि पहली बार वोट डाला और अनुभव बहुत अच्छा रहा । मोदी जी ने देश का नाम पूरे विश्व मे किया है। पुलवामा अटेक के बाद 10 दिन में एयर स्ट्राइक से बदला लिया । इससे में प्रभावित हुई। मुझे लगता है इस प्रकार के निर्णय लेने वाली सिर्फ मोदी सरकार ही हो सकती है। देश के विकास के लिए अपना मतदान किया।
अच्छी और मजबूत सरकार के लिए मतदान
मंजू बौरासी बीएससी (फर्स्ट ईयर) की छात्रा ने बताया कि अच्छी और मजबूत सरकार के लिए मतदान किया है। पहली बार मतदान किया है। बहुत उत्सुकता थी। अच्छा अनुभव रहा है। सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये। मंजू ने बताया कि वह मतदान के लिये कतार में लगने से कतरा रही थी इसीलिये शाम 5 बजे तक मतदान केन्द्र की ओर रूख नही किया लेकिन जब मम्मी ने फोर्स किया तो मतदान केन्द्र पर आई तो मतदान केन्द्र में तुरंत नम्बर आ गया तो खुशी हुई।
योजनाओं का क्रियान्वयन निरंतर हो
सपना बौरासी बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा मम्मी अनिता के साथ मतदान करने आई, चर्चा में सपना ने बताया कि लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान का अवसर मिला है और इसका सदुपयोग किया है। सपना ने बताया कि पहले तो सेकंड ईयर में आते ही कॉलेज से विद्यार्थियों को मोबाइल मिलते थे लेकिन अभी तक मुझे कॉलेज से मोबाइल नहीं मिला। जो भी सरकार आए योजनाओं का क्रियान्वयन निरंतर होना चाहिए। योजना बंद करने से सरकार की छवि विद्यार्थियों की नजर में बिगड़ती है।