वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे परिणाम की घोषणा आज : कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आज दोपहर 1 बजे होंगे घोषित, मोबाइल ऐप पर भी देख सकेंगे परिणाम -

परिणाम की घोषणा आज : कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आज दोपहर 1 बजे होंगे घोषित, मोबाइल ऐप पर भी देख सकेंगे परिणाम

1 min read

⚫ स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री करेंगे घोषित

⚫ दसवीं-बारहवीं के एक करोड़ 30 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन

हरमुद्दा
भोपाल, 29 अप्रैल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे घोषित किया जाएगा स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार परिणाम की घोषणा करेंगे। दसवीं-बारहवीं के एक करोड़ 30 लाख की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन 30,000 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया है।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे।

यहां पर देखे जा सकेंगे परीक्षा परिणाम

www.mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse. nic.in, www. jagranjosh.com, www.news18.com,www.hindi.News18.com,www.livehindustan.com,www.hindustantimes.com, www.fastresult.in, www. Exam results.net और www.examresults.net/ mp पर उपलब्ध होंगे।

मोबाइल ऐप पर भी रहे परिणाम रहेगा उपलब्ध

मोबाइल ऐप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। Know Your Result का चयन करने के बाद परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।

सवा करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

इस बार एक ही दिन दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए जा रहे हैं। अभी तक एक दिन दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए जाते थे, लेकिन कोविड के कारण दो साल परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई। इस कारण अलग-अलग दिन रिजल्ट जारी किए गए। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पांच मार्च से शुरू हुआ था। दरअसल, दसवीं-बारहवीं के एक करोड़ 30 लाख उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में 30 हजार शिक्षक लगे हुए थे। माशिमं की ओर से दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *