शहर में नई व्यवस्था : फल-सब्जी विक्रय के लिए नगर में 4 स्थान तय, इसके अलावा विक्रय करना पूर्णत: प्रतिबंधित
⚫ 4 मई से तय 4 स्थानों पर ही होगा फल-सब्जी का विक्रय
हरमुद्दा
रतलाम, 2 मई। रतलाम नगर में 4 मई से ठेले पर, सड़क किनारे, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थान, चौराहे आदि पर फल-सब्जी विक्रय करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। नगर में फल-सब्जी विक्रय हेतु 4 स्थान तय किए गए है। इस निर्णय से शहर का यातायात सुधरेगा, वही आमजन को परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही जगह-जगह सब्जियों और फलों का कचरा फेंकने पर रोक लगेगी। शहर स्वच्छ और सुंदर भी नजर आएगा।
कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने सब्जी एवं फल विक्रेताओं के लिए स्थान नियत कर दिए गए हैं
फल-सब्जी का विक्रय चार स्थान तय
⚫ सैलाना ब्रीज के नीचे।
⚫ साक्षी पेट्रोल पम्प के सामने।
⚫ विनोबा नगर ग्रीड के पास
⚫ त्रिवेणी मेला परिसर
इस प्रकार चार चिह्नित किए गए है, जहां फल-सब्जी विक्रेता फल व सब्जी का विक्रय कर सकेंगे।
सब्जी विक्रेताओं से अपील
नगर निगम द्वारा नगर के समस्त सब्जी-फल सब्जी विक्रेताओं से अपील की जाती है कि वे उक्त क्षेत्रों में से अपने क्षेत्र में अपनी सुविधानुसार फल-सब्जी विक्रय करना प्रारंभ करें।