वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सुर और साजिंदों से सजी सांझ : गीत और धुन की उम्दा प्रस्तुति ने किया अभिभूत -

सुर और साजिंदों से सजी सांझ : गीत और धुन की उम्दा प्रस्तुति ने किया अभिभूत

1 min read

⚫ आकाशवाणी कलाकार जोशी के यहां पर हुआ कलाकारों का मिलन

⚫ गायन और वादन की प्रस्तुति ने किया भाव विभोर

हरमुद्दा
रतलाम, 3 मई। सुर और धुन से सजी सांझ में कलाकारों ने गीतों और वाद्य यंत्रों की उम्दा प्रस्तुति और ने संगीत प्रेमियों को अभिभूत कर दिया। आयोजन में रतलाम के अलावा देवास, बडनगर, उज्जैन के कलाकारों ने शिरकत कर अपनी संगीत कला को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायक कलाकार एवं क्षेत्रीय ग्रामीण विकास व पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र इंदौर के संयुक्त आयुक्त
प्रतीक सोनवलकर थे।

गीतों की उम्दा प्रस्तुति देते हुए कलाकार

गीत संगीत से सजी सांझ का आयोजन आकाशवाणी के गायक कलाकार हेमंत जोशी के निवास पर किया गया। आयोजन की विशेषता यह रही कि अधिकांश गायक कलाकार वाद्य यंत्रों को बजाने में भी पारंगत थे। गायक कलाकारों ने साजिंदों फर्ज बखूबी निभाया।

गीतों की प्रस्तुति देकर सांझ को बना दिया सुरमई

गीतों की उम्दा प्रस्तुति देते हुए कलाकार

मुख्य अतिथि श्री सोनवलकर, सुरेंद्र स्वर्णकार, नितेश जोशी बड़नगर, संगीता जैन रतलाम, हेमंत जोशी, मनोज जोशी, आशुतोष सिद्ध देवास, दीक्षा सिद्ध, निलेश जोशी, गगन दलवी, हिमांशु लाड देवास, नितिन सिंह रावत देवास, डॉक्टर सतीश गोथरवाल, शैलेंद्र पवार, अमन जैन ने गीतों की प्रस्तुति देकर सांझ को सुरमई बना दिया। गिटार, सिंथेसाइजर, बांसुरी, तबला आदि के संगतकारों ने तालमेल का बेहतरीन परिचय दिया। कलाकारों ने नए एवं पुराने गीतों के साथ एकल युगल प्रस्तुतियां दी। अधिकांश गायक कलाकारों ने वाद्य यंत्रों से धुनों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति देकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। संचालन नरेंद्र त्रिवेदी ने किया।

मुख्य अतिथि श्री सोनवलकर का स्वागत करते हुए निलेश जोशी दंपत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *