वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे रतलाम प्रेस क्लब चुनाव : अध्यक्ष की जिम्मेदारी गोस्वामी को, सचिव का दायित्व शर्मा को -

रतलाम प्रेस क्लब चुनाव : अध्यक्ष की जिम्मेदारी गोस्वामी को, सचिव का दायित्व शर्मा को

⚫ निर्वाचन की घोषणा होते ही उत्साह उमंग में नाचे सभी

⚫ सर्वाधिक 61 मत मिले हरमुद्दा डाट काम के संपादक को

⚫ शहरभर में निकाला विजय जुलूस मां कालिका माता के किए दर्शन

हरमुद्दा
रतलाम, 8 मई। रविवार को रतलाम प्रेस क्लब के चुनाव परिणाम रात 8:30 बजे आए। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पत्रकारों ने निवृत्तमान सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी को सौंपी। वही सचिव का दायित्व यश शर्मा बंटी को दिया। विजय उम्मीदवारों की घोषणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभय शर्मा, वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी सुनील पारीख ने की। जैसे ही घोषणा की गई वैसे ही सभागार में उत्साह, उमंग और खुशियां छा गई। तत्पश्चात शहरभर में विजय जुलूस निकाला गया। श्री कालिका माता के दर्शन के बाद उसका समापन हुआ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी

निर्वाचन के पश्चात श्याम 6:15 बजे मतगणना की शुरुआत हुई। 85 मतदाताओं में से 80 मतदान में शामिल हुए। कार्यकारिणी सदस्य के उम्मीदवार हरमुद्दा डाट काम के संपादक हेमंत भट्ट को पूरे निर्वाचन में सर्वाधिक 61 मत प्राप्त हुए। वही उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार खबरगुरु के संपादक हिमांशु जोशी को सर्वाधिक 56 मत मिले।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की विजेता उम्मीदवारों की घोषणा

विजय उम्मीदवार की घोषणा करते हुए श्री शर्मा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी श्री पारीख, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंकज बिलाला, बृजेश व्यास, सुनील जैन, सादिक भाई, रोहित शर्मा आदि ने मतपत्र मतपत्रों की छटनी करके उनके बंडल बनाएं।

यह रहे विजेता

उपाध्यक्ष पद पर हिमांशु जोशी, सुजीत उपाध्याय, अमित निगम,
कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र केलवा, सह सचिव पद पर मुबारिक शेरानी, रमेश सोनी विजय हुए। निर्वाचित हुए उम्मीदवारों को निर्वाचन संपन्न कराने वाले जिम्मेदारों ने प्रमाण पत्र भेंट किए।

निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र देते हुए श्री शर्मा एवं अन्य

यह है कार्यकारिणी में

कार्यकारिणी में हेमंत भट्ट, दिनेश दवे, कृष्णकांत शर्मा, दिलजीत सिंह मान, प्रदीप नागोरा, सिकंदर पटेल, नीरज बरमेचा, चंद्रशेखर सोलंकी, दिव्यराज सिंह राठौर, राजेश पोरवाल और शुभ दशोत्तर निर्वाचित हुए हैं। चुनाव को तरीके, सलीके और समय सीमा में पूर्ण करने की जिम्मेदारी का निर्वाह करने वाले मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा सहित टीम का निवृत्तमान अध्यक्ष श्री जैन ने स्वागत किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सहित पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए निवृत्तमान अध्यक्ष श्री जैन सहित अन्य पदाधिकारी

शहर में निकला विजय जुलूस

प्रेस क्लब के निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा के पश्चात ढोल धमाके के साथ वाहन रैली के रूप में विजय जुलूस निकाला गया, जो कि प्रेस क्लब भवन से शुरू होकर सैलाना बस स्टैंड, लोकेंद्र टॉकीज, शहर सराय, धान मंडी, गणेश देवरी, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, घास बाजार, माणक चौक, डालू मोदी बाजार, पैलेस रोड, नगर निगम तिराहा होते हुए श्री कालिका माता मंदिर पहुंचा, जहां पर माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। चल समारोह का समापन हुआ।

पूरे समय रहे मौजूद वरिष्ठ

प्रेस क्लब भवन में सुबह 10 बजे शुरू हुई साधारण सभा का समापन 12 बजे हुआ। तत्पश्चात निर्वाचन प्रक्रिया की कार्रवाई शुरू की गई। निर्वाचन की सभी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात 4:00 बजे मतदान शुरू हुआ। 6:15 बजे मतपत्रों को व्यवस्थित करने की शुरुआत हुई और विजई उम्मीदवार की घोषणा हुई 8:30 बजे अध्यक्ष और सचिव की घोषणा हुई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार ऋषि कुमार शर्मा, सुरेंद्र छाजेड़, अजयकांत शुक्ला, प्रेस क्लब के पूर्व पदाधिकारी शरद जोशी, राजेश मूणत, सुरेंद्र जैन, वीरेंद्र हितिया, भेरूलाल टाक, नरेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र जोशी, आरिफ कुरैशी, ललित कोठारी, प्रियेश कोठारी, हेमंत कोठारी, भुवनेश पंडित, हरिवंश शर्मा, कमल सिंह यादव, सौरभ पाठक, अजीत मेहता, संतोष जाट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के राजेश पुरोहित, विजय मीणा, सुधीर जैन, ई खबर टूटे के संपादक तुषार कोठारी, एसीएन टाइम्स के संपादक नीरज शुक्ला, गुरु एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ उदित अग्रवाल, कमलेश पांडे, संजय पाठक, देवकीनंदन पंचोली, वैदेही कोठारी, अदिति मिश्रा, किशोर कुमावत, लगन शर्मा, सुनील डागा, धरम बैरागी, मानस व्यास सहित अन्य पत्रकार एवं फोटोग्राफर मौजूद रहे। माताजी का निधन होने के बावजूद पूर्व सचिव अरुण त्रिपाठी भी मताधिकार का उपयोग उम्मीदवारों के लिए करने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *