वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे शहर में सब्जी विक्रय स्थानों की संख्या में होगी वृद्धि, हटाए गए स्थानों पर बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं पर होगी जुर्माने की कार्रवाई -

शहर में सब्जी विक्रय स्थानों की संख्या में होगी वृद्धि, हटाए गए स्थानों पर बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं पर होगी जुर्माने की कार्रवाई

⚫ आर ई एस के कार्यपालन यंत्री हुए कलेक्टर की नाराजगी के शिकार

⚫ 57 गांवों को मिलेगी उपस्वास्थ्य केंद्रों की सुविध

⚫ अब तक 30 गांवों को भूमि आवंटित

हरमुद्दा
रतलाम, 09 मई। शहर में यातायात सुधार एवं अव्यवस्था से बचाव के लिए सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित स्थानों पर विक्रय सुविधा देने के लिए अब तक त्रिवेणी क्षेत्र में सुचारू रूप से सब्जी विक्रय कार्य चल रहा हैं। अतिशीघ्र अन्य स्थानों पर भी सब्जी विक्रेताओं को विक्रय की सुविधा दी जाने वाली है। इनमें छत्री पुल के समीप, अंबेडकर भवन के समीप, साक्षी पेट्रोल पंप के सामने, विनोबा नगर, द्वारका रेसिडेंसी के सामने मुक्त कराई गई नजूल की जमीन पर स्थान दिया जाएगा। हटाए गए स्थानों पर बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

यह जानकारी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने सोमवार को दी।

बैठक में जानकर रहते हो कलेक्टर

सोमवार को ही कलेक्ट्रेट में बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होने जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में खासतौर पर अधिकाधिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से 57 गांवों में उपस्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण होने जा रहा है। इसके लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है, अब तक 30 गांवों को भूमि आवंटित कर दी गई है। कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि स्वास्थ्य विभाग को उपस्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के लिए भूमि आवंटित करें। इस संबंध में ढिलाई बरतने पर कई तहसीलदारों को फटकारा भी गया है।

12 संजीवनी केंद्र होंगे शुरू

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 12 संजीवनी केंद्र भी चालू किए जाने वाले हैं। प्रत्येक केंद्र के लिए विभाग को बजट आवंटित हुआ है। रतलाम शहर में पूर्व से ही ईश्वर नगर, मोती नगर तथा विरियाखेड़ी में संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र चालू है। विधायक श्री चेतन्य काश्यप की मंशानुसार विस्तार करते हुए डोसी गांव, रामगढ़, जवाहर नगर, अलकापुरी, दीनदयाल नगर रोड, मोमिनपुरा, सूरजमल जैन नगर, होमगार्ड कॉलोनी में भी संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने वाले हैं।

प्लाट लिए मिलेगा होम लोन

कलेक्टर ने रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही कालिका विहार कॉलोनी में कर्मचारियों को प्लाट देने के लिए जानकारी में कहा कि अधिकारी अपने अधीनस्थों को उक्त कॉलोनी में प्लाट दिलवा सकते हैं। इसके लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक होम लोन भी उपलब्ध कराएगी।

आरईएस के कार्यपालन यंत्री पर हुए नाराज

कलेक्टर ने बैठक में आरईएस के कार्यपालन यंत्री श्री धनोतिया द्वारा निर्देशों का पालन नहीं करने पर उनके विरुद्ध सख्त नाराजगी जताई। बताया गया कि भारत सरकार द्वारा जिले में सेटेलाइट से मैपिंग की जाकर उन स्थानों को बताया गया है जहां पर तालाब बनाए जा सकते हैं परंतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा कलेक्टर के निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। विभाग द्वारा उन स्थानों को चिन्हित नहीं किया जाकर तालाब निर्माण के लिए कार्य शुरू नहीं किया गया। कलेक्टर ने कहा कि उक्त स्थान विभाग के डाटा बैंक में भी काम आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *