प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री के बेटे की बहू ने लगाई फांसी, 3 साल पहले हुई थी शादी बेटे देवराज से
⚫ पारिवारिक विवाद का कारण माना जा रहा है मौत का
⚫ हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस मौन
हरमुद्दा
शाजापुर, 10 मई। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री इंदर सिंह परमार के बेटे देवराज परमार की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण प्रारंभिक रूप में पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। फांसी लगाने की जानकारी गांव में जंगल की आग की तरह फैली। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण कोई भी अभी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को फांसी लगाने की घटना कालापीपल तहसील के पोचानेर गांव में हुई है। इस घटना की पुष्टि मृतका के परिजनों ने की है। सविता का मायका शाजापुर जिले के हाडलायकला गांव का है। घटना के दौरान मंत्री परमार भोपाल में थे। वही बेटा देवराज समीपस्थ मोहम्मदखेड़ा में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गया था। घर में श्री परमार की पत्नी और बेटी की बहू सहित अन्य लोग थे।
3 साल पहले हुई बेटे की शादी
उल्लेखनीय है कि श्री परमार के पुत्र देवराज का विवाह 3 साल पहले सविता के साथ हुआ था। 22 वर्षीय सविता ने फांसी लगाकर शाम को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है, जहां पर बुधवार को पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस इस मामले में भी चुप्पी साधे हुए हैं। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण कोई भी अभी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।