सराहनीय कार्य के लिए डीजल शेड रतलाम के कर्मचारी सम्मानित

हरमुद्दा
रतलाम, 22 मई। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डीजल शेड रतलाम के आठ कर्मचारियों को सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि गुड्स् लोको का इंजन शंभूपुरा में लॉक हो गया था। डीजल शेड रतलाम के कर्मचारियों के प्रयास से एच.पी.पी. लोको संख्या 70302 के व्हील संख्या 02 को शंभूपुरा से रतलाम तक लगभग 180 किमी लिफ्ट कर लाया गया। एचपीपी लोको के व्हील को लिफ्ट कर इतनी लंबी दूरी तक सफलतापूर्वक लाना काफी सराहनीय कार्य है। एचपीपी लोको को लिफ्ट कर लाने का कार्य पश्चिम रेलवे में पहली बार किया गया है। कर्मचारियों के इस सराहनीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
उक्त सराहनीय कार्य में सहयोग करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनकर द्वारा जितेन्द्र कुमार-एसएसई, विजय केमकर-एसएसई, टेकनीशियन भूपेन्द्र, लक्ष्मीनारायण, राजकुमार मीना, राजेश नलवाया, लोकेश कुमार एवं खलासी शाहरुख खान को सम्मानित किया गया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा एवं अन्य अधिकारी व मजदूर संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *