हर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14-14 टेबल

हरमुद्दा
रतलाम 22 मई। लोकसभा निर्वाचन के तहत रतलाम जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना का कार्य 23 मई को प्रातः 8:00 बजे से शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। मतगणना स्थल पर मतगणनाकर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा ने मतगणना प्रक्रिया से अवगत कराया। सात कक्षों में होने वाली मतगणना कार्य के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे।

⚫ 219- रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य कक्ष क्रमांक 12 एवं 13 प्रथम तल पर होगा। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शिराली जैन, तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल, नायब तहसीलदार यशदीप रावत के साथ 21 सहयोगी कर्मचारी रहेंगे।
⚫ 220- रतलाम शहर के मतों की गणना का कार्य भूतल पर कक्ष क्रमांक 15 में होगा। यहां सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मी गामड़, अधीक्षक भू-अभिलेख नित्यानंद पांडे एवं तहसीलदार गोपाल सोनी के साथ 17 सहयोगी कर्मचारी रहेंगे।
⚫ 221-सैलाना विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना का कार्य प्रथम तल के कक्ष क्रमांक 01 एवं 02 में होगा। यहां सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी कामिनी ठाकुर, तहसीलदार महेश सोलंकी एवं तहसीलदार रमेश मसारे के साथ 20 सहयोगी सहयोगी कर्मचारी रहेंगे।
⚫ 222- जावरा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना का कार्य भूतल पर स्थित कक्ष क्रमांक 14 में होगा। यहां सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अधिकारी एमएल आर्य, तहसीलदार स्वाति तिवारी एवं राकेश सस्तिया के साथ 17 सहयोगी सहयोगी कर्मचारी रहेंगे।
⚫ 223- आलोट विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना का कार्य भूतल पर स्थित कक्ष क्रमांक 12 में होगा। यहां सहायक रिटर्निंग आफिसर विभागीय अधिकारी चंद्र सिंह सोलंकी, तहसीलदार अनिल कुशवाह, तहसीलदार पारसमल कुन्हारा के साथ 15 सहयोगी कर्मचारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *