सामाजिक सरोकार : आकाशीय बिजली गिरने की पूर्व सूचना मिलेगी “दामिनी एप्प” से, डेंजर जोन में आने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा सकता है आसानी से
⚫ जिले में पदस्थ विभागीय अमले के मोबाईल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से “दामिनी लाईटनिंग अलर्ट” एप्प को करें अनिवार्यत: इन्स्टाल
हरमुद्दा
रतलाम 20 मई। मानसून में बिजली कड़कना या गिरना आम बात है, इससे बचने के लिए स्वयं की सावधानी बहुत जरूरी है। आकाशीय बिजली गिरने की पूर्व सूचना “दामिनी एप्प” से मिलेगी। डेंजर जोन में आने वाले लोगों आसानी से को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा सकता है। अपने-अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को भी इस एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए जागरूक करें।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने हरमुद्दा को बताया पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओइएस) भारत सरकार द्वारा एक मोबाईल एप्स “दामिनी लाईटनिंग अलर्ट” (दामिनी बिजली चैतावनी) जारी किया गया है। यह सिस्टम मौसम के खराब होने के साथ ही आकाशीय बिजली के संबंध में 2 से 4 घंटे पहले ही अलर्ट देना शुरू कर देता है, जिससे आसानी से डेंजर जोन में आने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा सकता है। इस सिस्टम का दूसरा भाग जीपीएस यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम आंकड़ो को कम्प्यूटर पर भेज देता है। इसकी मदद से मौसम और बिजली के गिरने और उसकी ताकत के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है।
पदस्थ अमला करें एप्स को इन्स्टाल
कलेक्टर सूर्यवंशी ने बताया कि जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जिले के अनुविभागीय अधिकारियों, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यापालन अधिकारियों, तहसीलदारों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिला, तहसील, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर पदस्थ विभागीय अमले के मोबाईल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से “दामिनी लाईटनिंग अलर्ट” एप्प को अनिवार्यत: इन्स्टाल करवाएं। अपने-अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को भी इस एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए जागरूक करें।