गलती को गलत मत कहना
⚫ पद्माकर पागे
गलती को गलत ना कहना
दिख जाए तो भी
मुह ना खोलना
बताना तो बिलकुल नहीं
अपनी आंख काणी कर लेना
जैसे,
दूध मे गिरी मख्खी को
इलायची का दाना कहना
पर गलती को गलत मत कहना
नहीं माने
गलती को गलत कह दिया
तो समझो
अपमानित होना तय
आपकी कविता की
धज्जीया उडेंगी काव्यगोष्ठी मे,
चुन्नौती दी जाएगी।
आपकी रचना को
भडास भी निकली जाएगी
इसलिये कहता हूं
गलत देखकर वाह-वाह कहना
चुप रहना
मन के ना कहने पर भी
बधाई देना
गलत को गलत ना कहना।
⚫ पद्माकर पागे