दर्दनाक हादसा : तहसीलदार के रीडर खेत से आ रहे थे घर, पुलिया से गिरे नीचे, हुई मौत
⚫ रात भर घटनास्थल पर ही पड़े रहे बेसुध
⚫ सुबह मोबाइल बंद आया तो हुई चिंता
हरमुद्दा
रतलाम, 23 मई। कलेक्ट्रेट में तहसीलदार के रीडर शाम को खेत से घर लौट रहे थे, तभी पुलिया से नीचे गिर गए और रात भर वही बेसुध पड़े रहे। सुबह जब ढूंढने निकले तो घटना का पता चला। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल लाया गया। श्री सारस्वत की दोनों बेटियां बाहर है वहां से आने के पश्चात मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दुर्घटना में मृत हुए जवाहर नगर निवासी 56 वर्षीय राधेश्याम सारस्वत है। भतीजे अभिभाषक अनिल सारस्वत एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत ने हरमुद्दा को बताया कि चाचा कलेक्ट्रेट में तहसीलदार के रीडर थे। धोलागढ़ मार्ग पर चिल्लर गांव में खेत है, जहां पर वे अक्सर जाते थे और रात को वापस आ जाते थे। वे रविवार को भी वे खेत पर गए थे और शाम को लौट रहे थे, तभी भोजपुरा और चिल्लर गांव के बीच पुलिया पर से बाइक mp43 एमएफ1105 सहित वे नीचे गिर गए। श्री सारस्वत के नहीं लौटने और मोबाइल बंद होने पर सुबह तलाश किया। पुलिस से जानकारी मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और शिनाख्त की। घटनास्थल से उनका मोबाइल और पर्स रात को कोई ले गया। तत्काल शव को जिला अस्पताल लाया गया। प्रारंभिक रूप से सिर में गंभीर चोट लगने से मृत्यु का कारण माना जा रहा है। हुआ क्या था। किसी ने टक्कर मारी या फिर कोई बड़ा वाहन आने से पुलिया के साइड हो गए होंगे और संतुलन बिगड़ने से गिर गए। या फिर लूटपाट हुई। धक्का लगने में गिर गए और मौत हुई हो। अस्पताल में परिजन सहित सारस्वत समाज के पदाधिकारी भी आ गए। ज्ञातव्य है कि स्वर्गीय श्री सारस्वत, सारस्वत ब्राह्मण समाज के सचिव भी थे।
दो बेटियां हैं श्री सारस्वत की
स्वर्गीय श्री सारस्वत की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी राशि सारस्वत सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और हैदराबाद में कार्यरत है, वही छोटी बेटी नेहा बड़ौदा में एमबीए की पढ़ाई कर रही है। भतीजे श्री सारस्वत ने बताया कि चाचाजी का अंतिम संस्कार मंगलवार को सुबह किया जाएगा। रात और सुबह तक दोनों बेटियां सहित अन्य परिजन दिल्ली सहित अन्य स्थानों से आएंगे।