निर्माण में घोटाला : विधायक निधि से ग्रामीण क्षेत्र में बना प्रतीक्षालय कुलावन की हवा में उड़ा, ठंड, बारिश और धूप को बचाने वाला खुद ही नहीं बचा
⚫ ग्रामीणों का कहना निर्माण कार्य में हुई अनियमितता
⚫ मामले की होना चाहिए जांच
हरमुद्दा
रतलाम, 23 मई। विधायक निधि से ग्रामीण क्षेत्र फोरलेन पर बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय कुलावन की पहली हवा भी सहन नहीं कर पाए और उड़ गए। ठंड, बारिश और धूप को बचाने के लिए बनाया गया था लेकिन वह खुद ही नहीं बच पाया। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में अनियमितता हुई है। इसी कारण वह हवा भी सहन नहीं कर पाए। निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार और घोटाले की बू आ रही है। पूरे मामले की जांच होना चाहिए।
पिछले 2 दिन से जिले में कुलावन की हवा चल रही है। इसके चलते जहां तापमान में कमी आई है वहीं लोगों को राहत मिली है लेकिन नीमच इंदौर रोड फोरलेन पर धराड़ में ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना की विधायक निधि से बनाया गया यात्री प्रतीक्षालय कुलावन की हवा में उड़ गया। ग्रामीण मांगीलाल, समरथलाल ने हरमुद्दा को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में विधायक निधि द्वारा किए गए निर्माण में भारी अनियमितता हुई है। इसी कारण वे हवा भी सहन नहीं कर पा रहे हैं। विधायक निधि से किए गए सभी कार्यों की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए। निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार और घोटाले की बू आ रही है। ग्रामीणों के लिए जो सुविधाएं दी जा रही है वह काफी घटिया और स्तरहीन है। ग्रामीणों का कहना है कि यात्री प्रतीक्षालय ग्रामीणों को ठंड, बारिश और धूप को बचाने के लिए बनाया गया था लेकिन वह खुद ही नहीं बच पाया।