दीक्षार्थियों के वस्त्रों पर केसर, चेहरे पर हल्दी, हाथों में मेहँदी और कलाई पर सजाए रक्षा सूत्र

⚫ बुधवार को शास्त्री नगर से निकलेगा भव्य वर्षीदान वरघोड़ा

संयमी लुटाएंगे सांसारिक वैभव की वस्तुएं

हरमुद्दा
रतलाम, 24 मई। संयम जीवन अंगीकार करने जा रहे दीक्षार्थी ईशान कोठारी, पलक और तनिष्का चाणोदिया के संयम वस्त्रों पर केसर, चेहरे पर हल्दी, हाथों में मेहँदी रची और कलाई पर रक्षा सूत्र सजे । मुमुक्षुओं की दीक्षा के पश्चात उनके संयम जीवन में उपयोग में आने वाली सामग्री की छाप उत्सव, उमंग और उत्साह से परिपूर्ण माहोल में भरी गई। मुमुक्षुओं के साथ परिजनों ने इस विधि को नाचते गाते झूमते पूर्ण किया। रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए दीक्षार्थियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे गये । भावविभोर कर देने वाले इस प्रसंग में सभी की आँखे नम हो गई।

आयोजन में मौजूद धर्मालु

बंधु बेलड़ी प.पू.आचार्य देव श्री जिनचंद्रसागरसूरिजी म.सा.आदि ठाणा निश्रा में आयोजित दीक्षा पर्व के तीसरे दिन दीक्षार्थी के कपड़े रंगने की विधि की गई। साध्वी श्री हितदर्शनाश्रीजी म.सा, साध्वी श्री मुक्तिप्रियाश्रीजी म.सा. और साध्वी श्री शुचिप्रज्ञाश्रीजी म.सा. आदि विशाल श्रमणी वृन्द की निश्रा में यह आयोजन सैलाना वालों की हवेली में रखा गया । संगीतकार  विवेक भंडारी जबकि अनुमोदनकर्ता राजेंद्रजी, महेंद्रकुमारजी, मंजुलाबहन, सपना बहन, मेहता परिवार भोपाल रहे।

गुरुदेव की उंगली थामे चले ईशान

प्रात : बंधु बेलड़ी प.पू.आचार्य देव श्री आदि ठाणा निश्रा में सेठजी का बाजार उपाश्रय से जैन कालोनी तक प्रात: सामैया निकला। उज्जैन से विहार कर रतलाम पधारे पू. श्री प्रसन्नचन्द्रसागर जी म.सा. ने सामैया में पहुंचकर आचार्य श्री के दर्शन वंदन किये। सामैया में दीक्षार्थी ईशान कोठारी, पलक और तनिष्का चाणोदिया बग्गी में सवार थे। ईशान कुछ समय के बाद अपने गुरुदेव की उंगली थामकर पूरे समय नंगे पैर सामैया में चले। इस भव्य सामैया में जोधपुर से आया जिया बैंड आकर्षण का केंद्र रहा। एक ही रंग के ड्रेसकोड और पिंक कलर के साफे में बैंड में आये कलाकारों ने स्वर लहरियां बिखेरी। मार्ग में वरिष्ठ समाजसेवी खुर्शीद अनवर, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, पूज्य महेंद्र ब्रह्मचारी हनुमान जी का बड़ा मन्दिर सहित वरिष्ठजनों ने आचार्य श्री से आशीर्वाद लिया। दीक्षा महोत्सव समिति के शेखर कासवा, पूर्व मंत्री श्री कोठारी आदि के निवास पर आचार्य श्री पधारे। मार्ग में जगह जगह आचार्य श्री के समक्ष गहुली की गई। जबकि बेटी बचाओं बेटी पढाओ जैसे कई प्रेरक संदेशों के साथ मार्ग में चौराहे चौराहे पर रंगोलियाँ सजाई गई थी।

जैन कॉलोनी में गूंजा दीक्षार्थी का जयघोष

सामैया जैन कॉलोनी में दीक्षा महोत्सव समिति अध्यक्ष लालचंदजी सुराना, उपाध्यक्ष सर्वश्री इंदरमल जैन वकील सा. एवं सचिव विश्वराज ऋषभ मूणत परिवार द्वारा द्वारा आयोजित व्याख्यान एवं दीक्षार्थी बहुमान समारोह में पहुंचा। गणिवर्य श्री पदमचन्द्रसागर जी, एवं गणिवर्य श्री आनंदचन्द्र सागर जी म.सा. ने आशीर्वचन प्रदान किये । यंहा पूज्य आचार्यश्री को काम्बली ओढ़ाकर आयोजक परिवारों के साथ वरिष्ठ समाजसेवी फतेहलाल कोठारी खुर्शीद अनवर ने वंदन किया। दीक्षार्थी ईशान कोठारी, पलक और तनिष्का चाणोदिया का शाल श्रीफल भेंटकर बहुमान किया गया। उपस्थितजनों ने दीक्षार्थी अमर रहो का जयघोष किया। संचालन सौरभ भंडारी ने किया ।

बालमुनि वंदनावली की अनूठी प्रस्तुति

दीक्षा पर्व के अवसर पर बाल मुनि वंदनावली एवं समूह सामायिक का अनूठा आयोजन रखा गया। यंहा बालमुनि के रूप में जिनशासन के प्रभावक करीब 51 बालमुनि के शासन सेवा कार्यो और उनकी तप त्यागमय जीवन गाथा को सभा में उपस्थित बालमुनि महाराज श्रीजी ने श्रवण करवाया। सभी बालमुनि ने भक्ति भावपूर्वक स्तवन प्रस्तुत किये जबकि नूतन बालमुनि श्री श्रीचन्द्रसागरजी म.सा.ने जाप करवाया। कार्यक्रम में सभी 51बालमुनि संयम ग्रहण करने की उम्र और वर्तमान पदवी की जानकारी देता फ्लेक्स भी लगाया गया था। बाल मुमुक्षु ईशान कोठारी अपने बाल सखाओं के साथ संगीतकार – शिवम सिंह, बड़ोदा के भक्ति गीतों पर झूमते नाचते उत्सव मनाते रहे।

आज निकलेगा वर्षीदान वरघोडा

लाभार्थी पुष्पाबेन रमणलाल, रविन्द्र कुमार, विशाल पायल कोठारी ने बताया कि आचार्य श्री की निश्रा में तीनों ही दीक्षार्थियों का वर्षीदान वरघोडा 25 मई सुबह 8: 30 बजे शास्त्री नगर नाकोडा स्वीट्स से निकलेगा। जिसमे  विविध आकर्षण होंगे। दोपहर 12:39 बजे श्री सिद्धचक्र महापूजन जबकि शाम 4 बजे अंतिम वनोला और रात्रि 8 बजे दीक्षार्थियो का विदाई समारोह रखा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *