प्रधानमंत्री पहुंचे श्री आडवाणी व श्री जोशी के घर आशीर्वाद लेने

हरमुद्दा
दिल्ली, 24 मई। देश के आम चुनाव में अदभुत जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी एवं मुरली मनोहर जोशी के घर पहुंचे। श्री मोदी के साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी थे। दोनों नेताओं से पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने एक बार फिर से जीत का परचम लहराया है। पूरे देश में चली ‘मोदी सुनामी’ के बाद बीजेपी ने 300 का आकंड़ा पार करके अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं एनडीए ने 352 सीटों पर कब्जा किया है। इतिहास में पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने 300 का आंकड़ा छुआ है। इससे पहले 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर 282 सीटों पर कब्जा किया था।
मोदीमयी हुआ देश
‘मोदी सुनामी‘ के चलते दक्षिण के तीन राज्यों को छोड़कर पूरा देश मोदीमय हो गया। श्री मोदी और श्री शाह की जोड़ी के नेतृत्व में भाजपा ने जो बुलंदी हासिल की है।
एक नई विचारधारा दी श्री आडवाणी ने
इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ”मैं आज आडवाणी जी से मिला। आडवाणी जैसे नेताओं के कारण ही आज बीजेपी की जीत संभव हो पाई है, क्योंकि उनके जैसे महान लोगों ने दशकों तक पार्टी का निर्माण किया और लोगों को एक नई विचारधारा दी।
पीएम का शाल से किया सम्मान श्री जोशी नेIMG_20190524_133207
आडवाणी से मिलने के बाद दोनों नेता मुरली मनोहर जोशी के घर पहुंचे। जहां जोशी ने पीएम मोदी को शाल देकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए खुद दरवाजे तक पहुंचे।
स्कॉलर नेता है श्री जोशीScreenshot_2019-05-24-16-57-05-989_com.facebook.katana
श्री जोशी से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”मुरली मनोहर जोशी एक स्कॉलर नेता हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए काम किया। मेरे जैसे कई कार्यकर्ताओं के वह मार्गदर्शक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *