रोहिणी की शुरुआत आज रात को पंचक से, कहीं बिजली कटौती से परेशान, तो कहीं स्ट्रीट लाइटें चालू

हरमुद्दा
रतलाम, 25 मई। शनिवार की रात को रोहिणी की शुरुआत पंचक में होगीं। रोहिणी लगने से पहले ही आमजन कहीं बिजली कटौती से परेशान रहे। तो कहीं बिजली कंपनी की लापरवाही से स्ट्रीट लाइटें दिनभर में भी रोशनी देती रही।
ज्योतिर्विद गोचर शर्मा ने “हरमुद्दा” से चर्चा में बताया IMG_20190403_222946कि शनिवार की रात 8:23 बजे सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इसी के साथ रात्रि में 11:43 बजे पंचक भी लग रहा है, जो को 30 मई को समाप्त होगा। 23 मई बुधवार दोपहर में 1:29 बजे बुध ग्रह रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर चुका है।
वस्तुएं होगी मंहगी
रोहिणी नक्षत्र में बुधादित्य योग का निर्माण हुआ है। अतः परिणाम स्वरूप वस्तुएं महंगी होगी। पंचक के कारण सूर्य की तपिश तेज होगी। रोहिणी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक स्पर्श कर सकता है। साथ ही बीच-बीच में तेज हवा के साथ वर्षा का थोड़ा योग बनेगा। इसके परिणाम स्वरूप चिपचिपी गर्मी आमजन को बहुत कष्ट देगी। 8 जून की शाम 6.12 बजे सूर्य मृगशिर नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इसके साथ ही रोहणी नक्षत्र की समाप्ति होगी।
3 जून को तीन पर्व, हो सकता है कष्ट
3 जून को सोमवती अमावस्या, शनि जयंती एवं वट सावित्री व्रत होने से लोगों को वर्षा एवं गर्मी के प्रकोप से कष्ट उठाना पड़ सकता है। ज्योतिर्विद श्री शर्मा ने बताया कि जिन लोगों को शनि की महादशा, साढ़ेसाती और ढैय्या चल रहा है। वे जन शनिश्चरी जयंती पर शनि की प्रतिमा की पूजन कर प्रार्थना करें। “ॐ शनिश्चराय नमः अथवा ॐ ओम प्राम, प्रीम, प्रौम, सह” मंत्र के साथ जाप करें। हवन करें। शांति स्रोत, शनि कवच का पाठ करें। इससे शांति होगी। इसके अलावा शनि की वस्तुएं दान देकर भी अपनी पीड़ा दूर कर सकते हैं।
तो हो सकता ऐसा
ज्योतिर्विद श्री शर्मा ने बताया कि 3 जून को अमावस्या के दिन यदि आकाश में बादल छा जाते हैं तो वर्षा ऋतु में बारिश की न्यूनता रहने की संभावना होगी।
मेंटेनेंस में बिजली गुल
नाहरपुरा, पैलेस रोड क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मेंटेनेंस करने के चलते आमजन परेशान रहे। दुकानों पर कोई शर्ट उतारकर बनियान में कार्य करते नजर आए तो कोई पेपर से हवा करते। नाहरपुरा में गर्मी से हलाकान बनियान पहने स्टेशनरी के थोक व्यापारी संजय कोठारी IMG_20190525_143311ने बताया कि सुबह से बिजली बंद है। क्षेत्र में ट्रांसफार्मर में ऑइल बदल रहे हैं। वे अपना कार्य कर रहे हैं, हम ग्राहकों का ऑर्डर पूरा कर रहे है।
पेड़ों की चल रही छटाई
पैलेस रोड पर खादी की सामग्री के विक्रेता चन्द्रदेव IMG_20190525_144255यादव व खरीदार राहुल व्यास गर्मी परेशान होकर पेपरसे  हवाकर कुछ राहत पाने का प्रयास कर थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पेड़ों की छटाई चल रही है। जो डालियां बिजली के तारों पर आ गई है। इस कारण परेशान हैं।
स्ट्रीट लाइटें दिन में भी रोशनIMG_20190525_125945
एक तरफ जहां आमजन मेंटेनेंस में बिजली की कटौती के चलते परेशान थे तो गवली मोहल्ला, नए बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें रोशन थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *