सहायक कलेक्टर सुश्री परिहार ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
हरमुद्दा
रतलाम 25 मई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर सहायक कलेक्टर आईएएस 2018 सुश्री तपस्या परिहार ने शनिवार की सुबह जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके द्वारा जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड, जनरल वार्ड, महिला वार्ड देखे गए। उन्होंने भर्ती मरीजों से चर्चा करते हुए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उनके द्वारा जिला चिकित्सालय के विभिन्न डॉक्टर रूम, लैबोरेट्री, एक्स-रे रूम इत्यादि चेक किए गए। सिविल सर्जन डॉ. आनंद चन्देलकर से जिला चिकित्सालय में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई। आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए प्रशिक्षण 3-4 जून को
रतलाम 25 मई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची में पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। पुनरीक्षण से संबंधित प्रशिक्षण 3 और 4 जून को दिया जाएगा।
प्रशिक्षण में प्रत्येक जिले से उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एक तहसीलदार, एक नायब तहसीलदार और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर शामिल होंगे, जो जिले में मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे। प्रशिक्षण सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक होगा।सचिव राज्य निर्वाचन आयोग सुनीता त्रिपाठी ने बताया है कि 3 जून को चंबल, ग्वालियर, रीवा, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों को 4 जून को प्रशिक्षित किया जाएगा।