दिनदहाड़े हत्या : सिद्धू पर धड़ाधड़ दर्जनों फायर, मौके पर ही मौत, 2 साथी हुए जख्मी

⚫ पंजाब सरकार ने कल ही घटाई थी सुरक्षा व्यवस्था

⚫ पुलिस ने की नाकेबंदी, हमलावरों की तलाश शुरू

हरमुद्दा
चंडीगढ़, 29 मई। पंजाबी गायक कलाकार सिद्धू  मूसेवाला की रविवार को दिन दहाड़े एके-47 से दर्जनों फायरिंग करके हत्या कर दी गई। वारदात में सिद्धू के 2 साथी भी जख्मी हुए हैं। पंजाब सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू की सुरक्षा व्यवस्था में कमी की थी और रविवार को हमला हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर दी और हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।

सिद्धू मूसेवाला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला अपनी थार गाड़ी चलाकर आ रहे थे, सभी मानसा के पास आई काले रंग की गाड़ी में से अंधाधुंध फायरिंग की गई। उस समय श्री सिद्धू अपने घर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर थे। ज्ञातव्य है कि गैंगस्टर द्वारा धमकी भी दी गई थी। प्रथम दृष्टया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है हो सकता है उन्होंने ही हमले को अंजाम दिया है।

प्रसिद्ध पंजाबी गायक कलाकार सिद्धू मूसेवाला

कमी की थी सुरक्षा में

गायक की सुरक्षा में पहले 8 से 10 गनमैन रहते थे जिन्हें चार कर दिया गया था और शनिवार को यह संख्या दो कर दी थी हमले के दौरान दोनों गनमैन भी साथ नहीं थे।

कांग्रेस के टिकट से लड़ा था चुनाव और देखना पड़ा था हार का मुंह

सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर मानसा से लड़ा था और उन्हें आप उम्मीदवार विजय सिंगला ने 63,000 मतों के भारी अंतर से हराया था। विजय सिंगला को हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *