तरणताल हादसा : विधायक ने जताया शोक, कलेक्टर व प्रशासक को दिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
⚫ पीड़ित परिवार को नियमानुसार कराई जाएगी आर्थिक सहायता मंजूर
⚫ नगर निगम आयुक्त ने की जांच समिति गठित
⚫ जांच समिति 1 सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी
हरमुद्दा
रतलाम, 29 मई। शनिवार की शाम को नगर निगम के श्री कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल में 9 वर्षीय बालक मयंक बैरागी की डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले में विधायक चैतन्य काश्यप में शोक जताया है। कलेक्टर एवं निगम प्रशासक नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से चर्चा कर इस हादसे के लिए दोषियों के खिलाफ तत्काल व त्वरित कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
विधायक काश्यप ने दोषियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई के साथ ही पीड़ित परिवार को शासन के नियमानुसार सहायता राशि भी तुरंत उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया है।
जांच समिति गठित
नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झरिया में हादसे की जांच के लिए की 5 सदस्यीय समिति गठित कर दी है। समिति को 1 सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। जांच समिति में उपायुक्त विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री रामबाबू शर्मा, सुरेशचंद्र व्यास, जीके जायसवाल और सहायक वर्ग-2 भय्यनलाल चावरे
शामिल हैं।