कोरोना का दंश : कोरोना काल में अपने अभिभावकों को खोने वाले बच्चों से प्रधानमंत्री करेंगे आज चर्चा, उन्हें बनाया जाएगा सशक्त
⚫ आर्थिक सहायता की होगी घोषणा
⚫ 29 मई 2021 को उन बच्चों की सहायता के लिए शुरू की गई योजना
⚫ रतलाम के कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में होगा वर्चुअल आयोजन
हरमुद्दा
दिल्ली/रतलाम, 30 मई। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 30 मई को देशभर के बच्चों से वर्चुअल चर्चा करेंगे। रतलाम के कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्षा में सुबह 9:45 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें प्रधानमंत्री बच्चों से बात कर उनके लिए आर्थिक सहायता की घोषणा करेंगे। यह सभी वह बच्चे हैं जिन्होंने कोरोना काल में अपने अभिभावक को खो दिया है। ऐसे सभी बच्चों को विभिन्न प्रकार से सशक्त बनाया जाएगा।
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ के तहत लाभ जारी करेंगे। बता दें कि यह योजना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 29 मई 2021 को उन बच्चों की सहायता के लिए शुरू की गई थी, जिन्होंने 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 की अवधि के दौरान कोविड के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है। ऐसे बच्चों को रहने की व्यवस्था, शिक्षा और स्कॉलरशिप के जरिए उन्हें सशक्त बनाना है।
यह सब दिया जाएगा उन बच्चों को
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री स्कूली बच्चों को स्कॉलरशिप भी देंगे। इसमें कहा गया है कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बच्चों की पासबुक और हेल्थ कार्ड के लिए एक पीएम केयर्स भी उन्हें सौंपा जाएगा। बच्चे, उनके अभिभावकों और संबंधित जिला मजिस्ट्रेट के साथ, वर्चुअल मोड के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे।