धर्म संस्कृति : आचार्य श्री बंधु बेलड़ी का सैलाना में सोमवार को मंगल प्रवेश उत्सव
⚫ तीन दिनी स्थिरता में 1 जून को होगी दीक्षा
हरमुद्दा
सैलाना/रतलाम, 29 मई। बंधु बेलड़ी प.पू.आचार्य देव श्री जिनचंद्रसागरसूरिजी म.सा. आदि सुविशाल श्रमण श्रमणी वृन्द का सैलाना में सोमवार 30 मई को भव्य प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। आचार्यश्री के तीन दिवसीय सैलाना में स्थिरता के दौरान मुमुक्षु तनिष्का चाणोदिया की दीक्षा का कार्यक्रम भी भव्य स्तर पर होगा।
इस मौके पर ऐतिहासिक प्रवेश सामैया सुबह 8 बजे मोती बंगला कृषि मंडी से निकाला जाएगा। उनके साथ मुनिराज श्री पूर्णचन्द्रसागर जी म.सा. का भी संयम जीवन स्वीकार करने के बाद पहली बार अपने सांसारिक गृह नगर में मंगल पदार्पण होने जा रहा है।
तीन वर्ष बाद आगमन
पूज्य आचार्य श्री रतलाम से सेमलिया तीर्थ होकर सोमवार को करीब तीन वर्ष बाद सैलाना पधार रहे है । इसी उपलक्ष्य में आज भव्य प्रवेश उत्सव रखा गया है। आचार्य श्री की सैलाना में 30 मई से 1 जून तक स्थिरता रहेगी। इसी दौरान मुमुक्षु तनिष्का चाणोदिया की दीक्षा 1 जून बुधवार 2022 को होगी ।
मुनिराज का प्रथम आगमन
इस बार सैलाना श्रीसंघ में दोहरा उत्साह है। आचार्य श्री के साथ साथ मुनिराज श्री पूर्णचन्द्रसागर जी म.सा. पहली बार यहां आ रहे है । उनकी दीक्षा गत वर्ष अयोध्यापुरम तीर्थ में हुई थी, जिसके बाद वे प्रथम मर्तबा सैलाना में आ रहे है । परिजनों के साथ श्रीसंघ उनके आचार्य श्री के साथ मंगल पदार्पण की वर्ष भर से प्रतीक्षा कर रहा था।
शताब्दी महोत्सव अगले वर्ष
सागर समुदाय में सैलाना का बहुत पुराना गौरवशाली इतिहास रहा है । इसी पावन भूमि पर करीब 100 साल पहले मालवा के परम उपकारी आगमोद्धारक पू.आ.दे. श्री आनंदसागरसूरी जी म.सा. ने सैलाना नरेश दिलीप सिंह जी को प्रतिबोध करवाते हुए जिनशासन के प्रति श्रद्धावान बनाया था। इस ऐतिहासिक प्रसंग का आगामी वर्ष 2023 में शताब्दी महोत्सव सैलाना में भव्य स्तर पर मनाया जाना प्रस्तावित है।