प्रसिद्ध गायक केके की अचानक हुई मौत से सभी हैरान, वहीं फैंस का कहना है कि वो कितने फिट थे, फिर ऐसा कैसे?

एक्टिंग में नहीं था इंटरेस्ट

बचपन की दोस्त ज्योति को बनाया था हमसफर

जिंदगी को अपने हिसाब से जीने के लिए थे मशहूर

11 भारतीय भाषाओं में 3500 से ज्यादा जिंगल्स


हरमुद्दा
बुधवार, 1 जून। बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक केके का मंगलवार रात निधन हो गया। केके मंगलवार शाम को कोलकाता में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे थे। इस दौरान अचानक बीमार पड़ने के बाद उन्हें सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया था। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। केके गुरुदास कॉलेज के फेस्टिवल में नजरूल मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे।

केके की अचानक हुई मौत से जहां सभी हैरान है, वहीं फैंस का कहना है कि वो कितने फिट थे, फिर ऐसा कैसे हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केके की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई। बताया जा रहा है कि केके जब लाइव परफॉर्म कर रहे थे, तभी उन्हें स्ट्रोक आया। जिसके बाद उन्हें कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनके मृत घोषित कर दिया।

केके अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीने के लिए थे मशहूर

मशहूर सिंगर केके के निधन ने पूरी इंडस्ट्री और सिंगर के फैंस को सदमे में डाल दिया है। केके  का पूरा नाम कृष्ण कुमार कन्नाथ था, लेकिन वह केके के नाम से दुनियाभर में मशहूर थे। ‘यारों’, ‘तू आशिकी है’ और ‘लबों को’ जैसे गानों के लिए मशहूर कृष्ण कुमार कन्नाथ अपने बेहतरीन गानों के साथ ही अपनी दृढता के लिए भी जाने जाते थे। केके अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीने के लिए मशहूर थे।

डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज से किया बीकॉम

वे 53 वर्ष के थे। 23 अगस्त, 1968 में दिल्ली में जन्मे कृष्ण कुमार कुन्नथ यहीं पले-बढ़े। अपने गानों को लेकर युवाओं के बीच में काफी लोकप्रिय रहे। केके की स्कूलिंग दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से हुई थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया। सिंगर केके ने डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की है। केके को फिल्मी गानों का शौक कॉलेज के दिनों से ही था। कॉलेज और डीयू के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने के अलावा वे कई विज्ञापनों के लिए भी काम कर चुके थे।

1991 में बचपन की दोस्त ज्योति को बनाया था हमसफर

बॉलीवडु पार्श्व गायक केके को सिंगिंग, राइटिंग और ट्रेवलिंग का शौक था। 1991 में उन्होंने अपने बचपन की दोस्त ज्योति से शादी की थी और दोनों के एक बेटा नकुल कृष्ण और एक बेटी तामरा है। केके के बेटा और बेटी भी गायन के क्षेत्र में करिअर बनाने की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। दोनों एक एल्बम के लिए काम कर चुके हैं। 

केके ने खुद बनाया अपना अलग मुकाम

केके को जानने वाले बताते हैं कि खुद केके ने कभी संगीत और गायन का कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया था। वे खुद की मेहनत और हुनर की बदौलत इस मुकाम तक पहुंचे थे। उनकी गायकी के दीवानें हर उम्र के श्रोता थे। उन्होंने कई इंटरनेशनल एल्बम में भी काम किया है।

11 भारतीय भाषाओं में 3500 से ज्यादा जिंगल्स

अपनी गायकी के लिए उन्हें कई सम्मान से नवाजा गया था। अपने करिअर के दौरान 11 भारतीय भाषाओं में उन्होंने 3500 से ज्यादा जिंगल्स गाई है। उनके गाए गानों से कई फिल्में सुपरहिट भी हुई हैं। उनके दोस्ती, तड़प-तडप कर, जैसे गाने आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं।

केके ने गाए ये गाने

केके ने साल 1999 में अपना पहला एल्बम, पल जारी किया था. वे बॉलीवुड में कई हिट गाने दे चुके हैं। जिसमें तड़प तड़प (हम दिल दे चुके सनम, 1999), दस बहने (दस, 2005), और तूने मारी प्रवेश (गुंडे, 2014) जैसी हिट फिल्में शामिल है। केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुनाथ है, जिनका साल 1968 में दिल्ली में जन्म हुआ। सिंगर की मौत के बाद पूरे देश में गमगीन माहौल हो गया। पीएम मोदी से लेकर अक्षय कुमार तक और सोनू निगम, हर्षदीप कौर और विशाल ददलानी जैसे संगीत जगत के कई लोगों ने दुख और हैरानी व्यक्त की।

एक्टिंग में नहीं था इंटरेस्ट

वहीं जब केके से एक्टिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा- ‘ओह प्लीज! रहने दो, मैं मूंगफली के लिए एक्टिंग नहीं कर सकता। सालों पहले मुझे एक फिल्म का ऑफर मिला था, लेकिन मैंने साफ इनकार कर दिया।’ केके के नाम से मशहूर कृष्णकुमार कुन्नाथ कई सालों से उनके प्रशंसकों के पसंदीदा रहे हैं और म्यूजिक इंडस्ट्री में उनकी जगह पक्की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *