दर्दनाक हादसा : ट्रक में घुसी कार, रेलवे के डीजीएम अफसर और प्रोफेसर महिला की मौत, वाहन के उड़े परखच्चे
⚫ निरीक्षण के पश्चात रेलवे अधिकारी भांजी को लेकर आ रहे थे घर
⚫ रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस के थे डीजीएम
हरमुद्दा
भोपाल, 31 मई। राजधानी में हुए भयंकर सड़क हादसे में रेलवे के अधिकारी की मौत हो गई वहीं अधिकारी की भांजी प्रोफेसर भी हादसे में नहीं बच पाई। ऑफिसर अपनी भांजी को कार से घर लेकर आ रहे थे, तभी कार ट्रक में घुस गई और दर्दनाक हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस के डीजीएम योगेश चौधरी (57) निरीक्षण के पश्चात शाजापुर के महाविद्यालय में प्रोफ़ेसर भांजी अनुभवा जैन (32) को लेकर आ रहे थे। तभी उनकी कार परवलिया थाने से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी और हादसा हो गया। भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए।
नई रेलवे लाइन का निरीक्षण करने आए थे श्री चौधरी
थाना प्रभारी रचना मिश्रा ने बताया कि श्री चौधरी मक्सी और पचौर के बीच बन रही नई रेलवे लाइन का निरीक्षण करने आए थे और शाजापुर से अपनी भांजी को लेकर भोपाल जा रहे थे।