कलेक्टर बोली तो फिर दिलीपनगर में लोगों ने क्यों किया चक्काजाम?

हरमुद्दा
रतलाम 27 मई। जिले में आमजन के लिए जल प्रदाय की स्थिति पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने जानकारी चाही तो संयुक्त कलेक्टर लक्ष्मी गामड ने बताया कि जिले के सभी नगरी निकायों में 01 दिन छोड़कर जलापूर्ति की जा रही है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि तो फिर दिलीप नगर में आमजन ने चक्का जाम क्यों किया। अलकापुरी के सरकारी आवास में भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर को निर्देशित किया गया कि वे नगरी निकायों का भ्रमण करके वास्तविक स्थिति का आंकलन करें।
सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर निशा डामोर तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रगति की होगी समीक्षा
कलेक्टर द्वारा बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा भी की गई। सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि उनके साप्ताहिक वीसी कार्यक्रम का फोल्डर तथा एजेंडा कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें। वीसी में विभागाध्यक्षों द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार जिले में विभाग द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा कलेक्टर द्वारा साप्ताहिक रूप से की जाएगी।
वास्तविक स्थिति का करें आंकलन
जिले में पेयजल की स्थिति पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने पीएचई से नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन तथा अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। विभाग के श्री वर्मा ने बताया कि वर्तमान में दो खनन मशीनें आलोट में, एक सैलाना में चालू है। शीघ्र ही जावरा तथा पिपलौदा के लिए भी एक मशीन उपलब्ध कराई जा रही है।
शासकीय आवासों में भी जल संकट
अलकापुरी के शासकीय आवासों में भी रहने वाले अधिकारियों द्वारा पानी की समस्या बताई गई। कलेक्टर द्वारा नगर निगम के श्री व्यास को तत्काल समस्या दूर करने के निर्देश मोहन नगर, अलकापुरी सहित अन्य क्षेत्रों के लिए दिए गए। जिले में नल-जल योजनाओं की समीक्षा में धीमी प्रगति पर कलेक्टर द्वारा कार्यपालन यंत्री श्री वर्मा के प्रति असंतोष व्यक्त किया गया।

समय-सीमा में करें कार्यवाही
कलेक्टर द्वारा प्याज कृषकों के पंजीयन की समीक्षा भी बैठक में की गई। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य में किसानों के भुगतान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समय-सीमा में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
सुधार नहीं आया है तो भी बनाएं सूची
बैठक में शिक्षा विभाग की उन शालाओं को सूचीबद्ध करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अमर वरधानी को दिए गए। गत वर्ष सी तथा डी श्रेणी में आंकी गई थी। परंतु इस वर्ष उनमें सुधार आया है साथ ही जो शालाए सुधार नहीं कर सकी हैं, उनको भी सूचीबद्ध कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए। शिक्षा विभाग जिले की शालाओं में आगामी 16 जून से पूर्व रंगाई पुताई का कार्य पूर्ण करें। विभाग के पास पिछले वर्ष का बजट है। इस बजट की संपूर्ण जानकारी सीईओ जिला पंचायत के समक्ष प्रस्तुत करते हुए शालाओं के रंग रोगन की कार्य योजना तैयार करें।

आंगनवाड़ी भवनों में दे ध्यान

यही निर्देश आंगनवाड़ियों के संबंध में भी दिए गए। इसके साथ ही आंगनवाड़ी भवनों के सुधार उन्नयन की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश भी प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी गामड़ को दिए गए। जिला खनिज अधिकारी श्री लुणावत को निर्देशित किया गया कि जहां खदानों के पट्टे स्वीकृत किए गए हैं वहां सीएसआर अर्थात कंपनी दायित्व फंड से स्कूलों तथा आंगनवाड़ियों के बाउंड्रीवॉल बनवाने का कार्य करवाएं। बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *