नगरीय निकाय निर्वाचन : सुबह से शाम तक रही सड़कों पर प्रत्याशियों की धूम, महापौर के एक पद के लिए 13, पार्षद के 49 पद के लिए 288 ने दिए आवेदन
⚫ अंतिम दिन जिले के 8 नगरीय निकाय निर्वाचन में कुल 431
⚫ 8 दिन में जिले के आठ नगरीय निकायों में कुल 817
हरमुद्दा
रतलाम 18 जून। शनिवार को जिले के साथ शहर में पार्षद तथा महापौर पद के लिए आवेदन देने वालों का हुजूम कलेक्टोरेट की ओर सुबह से शाम तक जाता हुआ नजर आया। चारो और पार्टियों के झंडे लहरा रहे थे। ढोल धमाकों के साथ वाहनों पर प्रत्याशी उम्मीदों को लेकर अपनी उम्मीदवारी का आवेदन देने के लिए गए। नगर निगम रतलाम में महापौर के 1 पद के लिए 13 उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए हैं, वहीं पार्षद के 49 पद के लिए 281 महिला पुरुषों ने उम्मीदवारी जताई है। अंतिम दिन 18 तारीख को महापौर पद के लिए 9 तथा पार्षद पद के लिए 154 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए हैं।
जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत 18 जून की स्थिति में जिले के 8 नगरीय निकाय निर्वाचन में कुल 431 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं।
एक नजर कहां पर कितने आवेदन हुए शनिवार को
⚫ नगर पालिका परिषद जावरा के पार्षद पद के लिए 75
⚫ नगर परिषद आलोट के पार्षद पद के लिए 33
⚫ नगर परिषद बड़ावदा के पार्षद पद के लिए 11
⚫ नगर परिषद पिपलोदा के पार्षद पद के लिए 27
⚫ नगर परिषद ताल के पार्षद पद के लिए 48
⚫ नगर परिषद नामली के पार्षद पद के लिए 31
⚫ नगर परिषद धामनोद के पार्षद पद के लिए 43।
8 दिन में 8 नगरीय निकायों के लिए आवेदन की स्थिति पर एक नजर
11 जून से 18 जून तक जिले के आठ नगरीय निकायों में कुल 817 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके हैं।
⚫ नगर पालिका परिषद जावरा के पार्षद पद के लिए 120
⚫ नगर परिषद आलोट के पार्षद पद के लिए 100,
⚫ नगर परिषद बड़ावदा के पार्षद पद के लिए 66,
⚫ नगर परिषद पिपलोदा के पार्षद पद के लिए 68,
⚫ नगर परिषद ताल के पार्षद पद के लिए 80,
⚫ नगर परिषद नामली के पार्षद पद के लिए 83,
⚫ नगर परिषद धामनोद के पार्षद पद के लिए 59,
⚫ नगर निगम रतलाम के महापौर पद के लिए 13 और पार्षद पद के लिए 228 नाम निर्देशन पत्र मिले।
इन्होंने प्रस्तुत किए हैं महापौर पद के लिए आवेदन
महापौर पद के लिए कांग्रेस से मयंक जाट, भाजपा से प्रहलाद पटेल, अशोक पोरवाल, राजीव रावत, सीमा टाक, प्रहलाद राठौर, जनक नागल, अरुण राव, अनवर खान, आफरीन बी, जहीरूद्दीन और प्रकाश राठौड़ के नाम शामिल है।a
जब शहर में उम्मीदवार रैली निकालकर आवेदन देने के लिए कलेक्टोरेट जा रहे थे तब विभिन्न चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। फव्वारा चौक पर भाजपा के महापौर उम्मीदवार रैली के रूप में जाने के लिए खड़े थे तब कई लोगों को जाने से रोक दिया गया जबकि वह जिस साइड जा रहे थे रैली उधर नहीं जा रही थी रैली का मार्ग विपरीत दिशा में कर दिया गया था। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।