अंतरराष्ट्रीय माहवारी एवं स्वच्छता दिवस: दिया जन जागरूकता पर जोर

हरमुद्दा

रतलाम 28 मई। अंतरराष्ट्रीय माहवारी एवं स्वच्छता दिवस पर जिला स्तरीय आयोजन रेडक्रॉस भवन बिरियाखेड़ी पर किया गया। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मी गामड़, सहायक संचालक अंकिता पंड्या एवं मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. लीला जोशी ने माहवारी, स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता प्रबंधन के विषय में जन जागरूकता लाने पर जोर दिया।कार्यक्रम में उपस्थित 15 से 18 वर्ष की शाला त्यागी बालिकाओं के साथ उनकी माताओं को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि बालिकाओं की शारीरिक संरचना, गर्भाशय में अंडाणु, शुक्राणु, माहवारी होने की प्रक्रिया की ठीक जानकारी होना आवश्यक है।
भ्रांतियों से रहें सतर्क
डॉक्टर वी पुरोहित ने बालिकाओं को भ्रांतियों के बारे में जानकारी देते हुए इनसे सतर्क रहने की सलाह दी। डॉ. सुनीता वाधवानी ने बालिकाओं को स्वच्छता एवं डॉ. शेफाली शाह ने किशोरावस्था के दौरान किए जाने वाले भोजन के बारे में बताया। उदित योजना की मास्टर ट्रेनर प्रेरणा तोगड़े ने परेशानियों, परिवर्तन, स्वच्छता विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
छात्राओं को किया पुरस्कृत
आयोजित प्रतियोगिता में सही उत्तर देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा विटामिन सी के उपयोग को बढ़ावा देने की दृष्टि से बालिकाओं को आंवला कैंडी प्रदान की गई। सभी बालिकाओं को स्वच्छता के दृष्टिकोण से सेनेटरी पैड उपहार में दिया गया। कार्यक्रम में भावना अरोरा, अंतिम बाला, बीना वर्मा एवं विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *