वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे प्रशासन की नहीं मानी बात : 12 शस्त्र लाइसेंसधारियों ने शस्त्र नहीं किए जमा, अब होगी कार्रवाई -

प्रशासन की नहीं मानी बात : 12 शस्त्र लाइसेंसधारियों ने शस्त्र नहीं किए जमा, अब होगी कार्रवाई

⚫ नगरी निकाय निर्वाचन में अंतिम तारीख निकलने के बावजूद नहीं करवाए उन्होंने शस्त्र जमा

हरमुद्दा
रतलाम 22 जून। नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान शस्त्र लाइसेंसधारियों द्वारा प्रशासन की बात नहीं मानी गई और शस्त्र जमा कराने में रुचि नहीं दिखाई। अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा थाना प्रभारी स्टेशन रोड को इस संबंध में सूचना देकर निर्देशित किया गया है कि सूचना के तीन दिवस उपरांत जिन शस्त्र लाइसेंस धारियों द्वारा अपने शस्त्र जमा नहीं कराए जाते हैं उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जिन्होंने नहीं करवाए शस्त्र जमा

जिन लायसेंसधारियों ने शस्त्र जमा नहीं किए हैं उनमें सुरेंद्र सिंह पिता तखत सिंह बैंक कॉलोनी रतलाम, बी.आर. दरबारिया होमगार्ड कॉलोनी रतलाम, ठाकुर विजयसिंह पिता जोरावरसिंह निवासी समता सोसायटी महू रोड रतलाम, अब्दुल जब्बार पिता अब्दुल तवाब निवासी आनंद कॉलोनी रतलाम, विजयादेवी निवासी नेहरू स्टेडियम रतलाम, मोहम्मद सलीम पिता करीम बख्श निवासी शेरानीपुरा रतलाम, शक्तिसिंह पिता प्रहलादसिंह राठौर निवासी विक्रम नगर रतलाम शांतिलाल पिता नाथूलाल वर्मा, बिचलावास रतलाम, गोविंदसिंह पिता छानसिंह राठौर निवासी विक्रम नगर रतलाम, स्नेहप्रभासिंह पिता घनश्याम सिंह निवासी रामबाग रतलाम, अनिरुद्ध पिता ऋषि कुमार शर्मा निवासी महालक्ष्मी नगर रतलाम, नासिर अहमद पिता निसार अहमद निवासी पुरोहित वास रतलाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *