नगरीय निकाय निर्वाचन : भाजपा महापौर प्रत्याशी पटेल के साथ सेल्फी लेने उमड़े युवा
⚫ किसी ने आरती उतारी, तो किसी ने विजय तिलक लगाकर दिया आशीर्वाद
⚫ वार्ड क्रमांक 27 और 28 में प्रत्याशियों के साथ किया महाजनसंपर्क
हरमुद्दा
रतलाम 26 जून। नगर निगम चुनाव में भाजपा का चुनावी माहौल अब शहर में चारों और नजर आने लगा है। महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल हर दिन चार से पांच वार्डों में महाजनसंपर्क कर मतदाताआ से रूबरू हो रहे है। उनके साथ क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशी भी मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं। जनसंपर्क में महापौर प्रत्याशी श्री पटेल के साथ युवा सेल्फी लेकर अपना उत्साह प्रकट करते दिखे।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि श्री पटेल ने रविवार को सुबह वार्ड क्रमांक 28 के दिलीप नगर से क्षेत्रीय पार्षद प्रत्याशी माया पांचाल के साथ जनसंपर्क की शुरुआत की। इस दौरान गली मोहल्ले में जगह-जगह भाजपा प्रत्याशियों का स्वागत हुआ। महापौर प्रत्याशी श्री पटेल को कोई साफा बांध रहा था, तो कोई विजय तिलक लगाकर आरती उतारकर आशीर्वाद दे रहा था। वार्ड 27 में प्रत्याशी हीना शाह के साथ वार्ड 38 के प्रत्याशी मुबारिक शैरानी और वार्ड 30 की निर्विरोध पार्षद शबाना खान भी साथ रही।
इन क्षेत्रों में किया जनसंपर्क
दिलीप नगर चौराहे से महाजनसंपर्क की शुरुआत हुई। यहां से राजीव नगर, बजरंग नगर तक जनसंपर्क किया गया। वार्ड 27 में उंकाला रोड, सूरजमल जैन नगर, अरिहंत परिसर, समता परिसर, सुदामा परिसर, मिल्लत नगर, शैरानीपुरा मेन रोड से काजीपुरा, लालजी का बाग, जय भारत नगर होते हुए हाकीमवाड़ा में जनसंपर्क का समापन हुआ।
यह रहे मौजूद
जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, मंडल अध्यक्ष नीलेश गांधी, महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य अनिता कटारिया, वरिष्ठ नेता महेंद्र नाहर, पिछड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष दिनेश राठौड़, पूर्व पार्षद शंकरलाल माली, अल्पसंख्यक मोर्चा के इब्राहिम शैरानी व मंसूर जमादार, प्रेम वासन, शेरू पठान, विवेक शर्मा, रमेश पाँचाल, राकेश मिश्रा, राजेश रांका, श्रीकांत डोसी, सविता मेहता, हितेश रजवाड़िया, मनीष बैरागी, मनोज बागड़ी सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।