वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे नगरीय निकाय निर्वाचन : भरपूर जोश और उत्साह के साथ महापौर प्रत्याशी पटेल का महाजनसंपर्क जारी -

नगरीय निकाय निर्वाचन : भरपूर जोश और उत्साह के साथ महापौर प्रत्याशी पटेल का महाजनसंपर्क जारी

⚫ सुबह वार्ड क्रमांक 2 और 1 में जाकर मतदाताओं का लिया आशीर्वाद

हरमुद्दा
रतलाम, 27जून। भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का महाजनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। श्री पटेल सोमवार की सुबह वार्ड क्रमांक 2 और 1 में क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क के लिए निकले। डॉट की पुल से शुरू हुए जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महापौर और पार्षद प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया।

भाजपा मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि जनसंपर्क में महापौर प्रत्याशी श्री पटेल के साथ वार्ड 2 की प्रत्याशी रजनी गोठवाल और वार्ड 1 की प्रत्याशी कुंती दीक्षित मौजूद रही। वार्ड 2 और 1 में जब प्रत्याशी क्षेत्रवासियों के बीच पहुंचे तो यहां पर इनका जोरदार स्वागत हुआ। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के पूर्व पार्षद भगत सिंह भदोरिया भी मौजूद रहे।

इन क्षेत्रों में किया जनसम्पर्क

वार्ड क्रमांक 2 में डाट की पुल से लक्ष्मणपुरा, सैलाना यार्ड से गांधी नगर चौराहे से लक्ष्मणपुरा, नवजीवन क्लीनिक, महेश किराना, दीपक किराना, जागृति चक्की, लोकेंद्र सेठ, मंगल मास्टर, गफ्फार भाई, पाटीदार किराना, व्यास ब्रदर्स पर समापन हुआ। इसके बाद वार्ड 1 में गांधी नगर मुख्य मार्ग, राधाकृष्ण मंदिर से करणधीर बडगोत्या की लाइन, मनोज दीक्षित, कैलाश सोलंकी, राधेश्याम भाटी, सूरज नरवाले की लाइन, जगदीश अकोदिया के घर से पाल टेंट हाउस की लाइन से प्रमोद गुप्ता की लाइन से राजेश दुग्गल की गली से शिव मंदिर, यतेंद्र भारद्वाज की बिल्डींग पर समापन हुआ।

यह रहे उपस्थित

जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, मंडल प्रभारी विनोद यादव, दिनेश राठौड़, भगतसिंह भदौरिया, विवेक शर्मा, भरत तंवर, अंकित कुशवाह, लोकेश जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह देवड़ा, शेरू पठान, धर्मवीर सिंह, राहुल नींधाने, किरण महावर, निर्विरोध निर्वाचित पार्षद शबाना खालिक खान,ज्योति खंडेलवाल, रेखा गौतम, अभय जैन, विजय शंकर पांडे, राकेश मिश्रा, मनोज दीक्षित, यशवंत राव, कैलाश तोमर, मोहित तोमर, प्रभु सोलंकी, प्रवीण दीक्षित, राहुल रांका आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *