नगरीय निकाय निर्वाचन : जनता का अपार प्यार और दुलार पाकर वह अभिभूत महापौर प्रत्याशी, खरा उतरने का दिलाया विश्वास

⚫ भाजपा महापौर प्रत्याशी पटेल के महाजनसंपर्क में उमड़ी भीड़

⚫ वार्ड के पार्षद प्रत्याशी भी जनसंपर्क में रहे मौजूद

हरमुद्दा
रतलाम, 28 जून। भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने मंगलवार शाम वार्ड 29 तथा 37 में पार्षद प्रत्याशी के साथ महाजनसंपर्क किया। इस दौरान क्षेत्र की जनता का अपार प्यार और दुलार पाकर वह अभिभूत हो गए। श्री पटेल ने आमजन के बीच पहुंचकर वॄद्धजनों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान मतदाताओं ने उन्हें विश्वास पर खरा उतरने की बात भी कही।

भाजपा की जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया किमहाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत शाम 4 बजे प्रताप नगर बायपास पर स्थित मिडटाउन कॉलोनी से हुई। जनसंपर्क के दौरान भाजपा के नेता और कार्यकर्ता के साथ क्षेत्र के रहवासी उपस्थित रहे। यहां से मंगलम सिटी और प्रताप नगर में जनसंपर्क के बाद वार्ड की अन्य कॉलोनियों में जाने के लिए वह बाइक पर सवार हुए और आमजन के बीच पहुंचकर उनसे आशीर्वाद मांगा। वार्ड 29 में पार्षद प्रत्याशी परमानंद योगी और वार्ड 37 में पार्षद प्रत्याशी मुबारिक शैरानी भी साथ रहे।

इन क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

वाहन रैली के साथ जनसंपर्क में समर्थक

मिड टाउन, मंगलम सिटी, प्रताप नगर, ब्रिज के नीचे, सांईनाथ कॉलोनी, माहेश्वरी प्रोटींस, मानसरोवर, होमगार्ड कॉलोनी, राजस्व नगर, विक्रम नगर, पुलिस लाइन, आनंद कॉलोनी, समता नगर, हजीरा पुलिया, लॉ कॉलेज, खातीपुरा, शेरानीपुरा, मरकज मस्जिद, कसाई मंडी, हरिजन बस्ती में समापन हुआ।

ये रहे मौजूद

जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष, दिनेश राठौड़, राधेश्याम मारू, विवेक शर्मा, कपिल शर्मा, उमरेन्द्रसिंह, रोहित राजोरा सहित पार्टी के जिला व मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


बुधवार को होगा इन क्षेत्रों में जनसम्पर्क

बुधवार सुबह 9 बजे वार्ड 24 – एकत्रीकरण – सेठ जी का बाजार शिक्षा विभाग के सामने तत्पश्चात ताज स्टोन, संत रविदास चौक से ब्राह्मण गली,  चौड़ावास।

वार्ड 23

चौड़ावास से रामगढ़, तेलियों की सड़क से तेजा नगर ब्लॉक 2 गली नम्बर 3 से तेजा नगर ब्लॉक 1 से शुभम रेसीडेंसी, तेजा नगर गली नम्बर 4 व 5 होते हुए बालाजी नगर से तेजा नगर ब्लॉक 2 गली नम्बर 6 से करमदी रोड, सांवरिया मंदिर पर समापन।

शाम 4 बजे वार्ड 36/39 –

एकत्रीकरण गीता मंदिर पर – गीता मंदिर, गुलमोहर कालोनी, मित्र निवास रोड कालोनी, कालिका माता, महालक्ष्मी नगर, वकील कालोनी , कर्मचारी कालोनी , शनी मंदिर गली, रामबाग, देवीसिंह कालोनी , छत्रीपुल, नगर सुधार न्यास, राजेंद्रजी बापू की दुकान। नजर बाग बैंक कालोनी , बाईजी का वास, राजेश सोलंकी की गली, डॉ. दीप व्यास की गली, पिपली चौराहा, शीतला माता गली, नाहरपुरा गली नंबर एक पर समापन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *