सामाजिक सरोकार : शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक उत्थान के लिए सहज ध्यान शिविर 1 जुलाई से
⚫ चौदह दिवसीय शिविर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में
हरमुद्दा
रतलाम, 30 जून। सहजयोग की प्रणेता परम पूज्य माताजी श्री निर्मला देवीजी के जन्म शताब्दी वर्ष एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष में सहज योग परिवार द्वारा 1 से 14 जुलाई तक प्रतिदिन रतलाम नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में होगा। शिविर में सर्व समाज के भाई-बहनों के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक उत्थान के लिए सहज ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सहज योग ध्यान केंद्र के ब्रजराज ब्रज ने हरमुद्दा ने बताया कि शुक्रवार 1 जुलाई को प्रथम ध्यान शिविर नूरी मांगलिक हॉल, गांधी नगर, रतलाम में लगेगा। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आम जनता के लिए निःशुल्क सहजयोग ध्यान शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रतिदिन मुख्य ध्यान सत्र शाम 5 से 6 बजे तक होगा।
इन सभी का है सहयोग
आमजन के लिए होने वाले शिविर में श्री सिखवाल ब्राह्मण समाज, श्री गुजराती सेन समाज, श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज, श्री पंचान सरावगी समाज, श्री पंचान ओसवाल बड़े साथ, श्री बैरवा समाज, श्री सिंधी गुरुद्वारा, श्री माहेश्वरी समाज, श्री जांगड़ा पोरवाल समाज, मिड टाउन रहवासी समिति, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, गेटवेल नर्सिंग महाविद्यालय, नूरी मांगलिक हॉल, राठौर धर्मशाला एवं रेलवे इंस्टीट्यूट आदि का सहयोग है।
शिविर में शामिल होने का आह्वान
सहजयोग ध्यान केंद्र के पूर्व मध्यप्रदेश समन्वयक महेंद्र व्यास,जिला समन्वयक संजय दातार, सुनिता मजावदिया, ऋषि कुमार त्रिपाठी, वासुदेव शुक्ला, प्रकाश मुंदड़ा, राजेन्द्र कुमार पांडे, संजय मित्रा, मंजू जायसवाल, प्रदीप रस्सै,हेम सिंह पंवार, ओमप्रकाश तिवारी, प्रभात सुराना, पियूष व्यास, गोपाल परिहार, विकास शर्मा, दिलीप ढ़हाड़े, राजेश पालीवाल,ज्योति गुप्ता, कुसुम त्रिवेदी, क्षमा व्यास आदि ने शिविर में शामिल होने का आह्वान किया है।