वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन :  आदिवासी अंचल के बाजना और सैलाना विकासखंड में मतदान शुरू, 2 घंटे में 15 फीसद से अधिक मतदान -

त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन :  आदिवासी अंचल के बाजना और सैलाना विकासखंड में मतदान शुरू, 2 घंटे में 15 फीसद से अधिक मतदान

⚫ सैलाना जनपद पंचायत में 9 बजे तक 16.8 प्रतिशत मतदान

⚫ जनपद पंचायत बाजना में 15.2 प्रतिशत मतदान

हरमुद्दा
रतलाम, 1 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में 1 जुलाई शुक्रवार को रतलाम जिले के सैलाना एवं योजना विकासखंड में मतदान की शुरुआत सुबह 7:00 हो गई 2 घंटे में सुबह 9:00 बजे तक दोनों विकासखंड में 15 फीसद से अधिक मतदान हो चुका है ग्रामीणों में मतदान के प्रति जोश और उत्साह नजर आ रहा है। प्रशासनिक अमला मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहा है।

199 मतदान केंद्र पर मतदान

रतलाम जिले के बाजना एवं सैलाना विकासखंड में मतदान चल रहा है। बाजना विकासखंड में जनपद क्षेत्रों/वार्डों की संख्या 20 है। ग्राम पंचायत 65 एवं वार्ड संख्या 1085 है। यहां 199 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। बाजना में कुल 109564 मतदाता हैं। इनमें 54108 पुरुष मतदाता एवं 55456 महिला मतदाता हैं। जनपद पंचायत बाजना में 15.2 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां पर 15.4 फीसद पुरुषों तथा 15 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान कर दिया है।

156 मतदान केंद्र पर मतदान

सैलाना विकासखंड में जनपद क्षेत्रों/वार्डों की संख्या 15 हैं। ग्राम पंचायतों की संख्या 47 एवं वार्ड संख्या 823 हैं। यहां 156 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। सैलाना में कुल मतदाता 85904 हैं। इनमें पुरुष मतदाता और 42062 एवं महिला मतदाता 43842 हैं। सैलाना जनपद पंचायत में 9 बजे तक 16.8 प्रतिशत मतदान हुआ है। । सैलाना क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक पुरुषों ने 17.4 और महिलाओ ने 16.3 प्रतिशत मतदान कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *