वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कारोबार : जुलाई अंत तक झील रेन वियर को मिलेगी भूमि, होगा 250 करोड़ का निवेश -

कारोबार : जुलाई अंत तक झील रेन वियर को मिलेगी भूमि, होगा 250 करोड़ का निवेश

1 min read

⚫ रतलाम निवेश क्षेत्र के शुभारंभ का शुभ संकेत

⚫ विधायक काश्यप से उत्पादन शुरू करने हेतु प्रारंभिक स्थान की चर्चा

हरमुद्दा
रतलाम, 1 जुलाई। 8 लेन एक्सप्रेस हाई-वे के समीप रतलाम में विकसित होने वाले विशेष निवेश क्षेत्र के प्रति निवेशक आकर्षित हो रहे है। रेनकोट एवं ठण्ड के कपड़ों का प्रतिष्ठित ब्रांड झील रेन वियर रतलाम को विशेष निवेश क्षेत्र में 250 करोड़ रूपए का निवेश करने हेतु मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम से 50 हेक्टर भूमि आवंटित कराने की प्रक्रिया जारी है।

विधायक से श्री त्रिवेदी और श्री सोनी चर्चा करते हुए

कंपनी के महाप्रबंधक चिराग त्रिवेणी एवं प्रकाश सोनी ने रतलाम आकर विधायक चेतन्य काश्यप से भूमि आवंटन प्रक्रिया एवं प्रारंभिक उत्पादन हेतु वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की। श्री काश्यप ने उन्हें आश्वस्त किया कि आचार संहिता लागू होने से भूमि आवंटन की प्रक्रिया जुलाई अंत तक पूर्ण होगी। प्रारंभिक उत्पादन हेतु स्थान उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग देंगे। इसके लिए 3-4 स्थान चिन्हित भी कर लिए गए है, ताकि रतलाम में जल्द से जल्द कंपनी अपना कार्य आरंभ कर सके।

स्थानीय लोगों को देंगे 3 माह का प्रशिक्षण


झील रेन वियर के चिराग त्रिवेदी ने कंपनी विभिन्न चरणों में 250 करोड़ रूपए का निवेश करेगी। प्रथम चरण में 100 करोड़ रूपए का निवेश होगा। इससे 6 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी अपनी इकाई में उत्पादन आरंभ करने से पूर्व स्थानीय लोगों को 3 माह का प्रशिक्षण देगी। जिसके तहत रेनकोट एवं ठण्ड से संबंधित कपड़ों को सीलने तथा वेल्डिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कार्यों में पूरी मदद का आश्वासन

कंपनी की वर्तमान में महाराष्ट्र भिवण्डी, वसई एवं डुंगरपुर में इकाईयां संचालित हो रही है। कंपनी रतलाम में अपनी इकाई स्थापित करने से पूर्व स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से प्रारंभिक उत्पादन करना चाहती है। इस हेतु 30-40 हजार वर्गफीट क्षेत्र के बने हुए शेड की आवश्यकता है। श्री काश्यप ने शेड उपलब्ध कराने के साथ-साथ कंपनी को भूमि आवंटन सहित अन्य कार्यों में पूरी मदद देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *